Devoleena Bhattacharjee Trolling: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को अंदर से झकझोर दिया है. पहलगाम में मासूम टूरिस्टों की दर्दनाक मौत पर हर किसी का गुस्सा फूट रहा है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों सेलेब्स ने सामने आकर इस घटना की कड़ी निंदा की है. टीवी की गोपी बहू के नाम से मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी पहलगाम में हुई घटना पर लगातार कुछ ना कुछ कह रही हैं. अब 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
आखिर क्यों ट्रोल हो रही हैं देवोलीना?
दरअसल देवोलीना ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग किया है. इस ट्वीट में देवोलीना भट्टाचार्जी ने देश में हुए बंटवारे का जिक्र किया है. बस फिर क्या था देवोलीना भट्टाचार्जी को ट्रोल करने वालों की लाइन लग गई. लगे हाथ लोगों ने धर्म के नाम पर उनकी टांग खिंचाई कर दी.
पहलगाम आतंकी हमले पर खौल उठा Anupama के 'वनराज' का खून, Sudhanshu Pandey ने कहा, 'वहां जाकर...'
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट में क्या लिखा?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने नए ट्वीट में क्या लिखा है? एक्ट्रेस ने लिखा है, 'डिवाइड अस क्या होता है भाई? पहले से ही बंटा हुआ है. इसी बंटवारे की वजह से ही हिंदुस्तान-पाकिस्तान बना था. इतिहास भूल गए क्या? यहां से वहां हिंदुस्तानी नहीं गए हैं निर्दोष नागरिकों को गोली मरने और ना ही गायत्री मंत्र पढ़ने. वो आ रहे हैं यहां वो भी बार-बार. मैं तो कहती हूं मोदी जी उड़ा ही दीजिए इनके अस्तित्व को एक ही बार में.
Divide us kya hota hai bhai??? Already divided hai…Isi Divide k chalte hi Hindustan -Pakistan bana tha….History bhool gaye kya??? Yahan se Wahan Hindustani nahi gaye hai Innocent civilians ko goli maarne aur naahi Gayatri mantra padhne…Woh arahe hai yahan woh bhi baar baar……
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 24, 2025
जमकर हो रही है एक्ट्रेस की ट्रोलिंग
देवोलीना भट्टाचार्जी का यही बेबाक अंदाज हम सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस में भी देख चुके हैं. बता दें कि देवोलीना ने साल 2022 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख संग शादी की थी. यही वजह है कि लोग उन्हें लेटेस्ट ट्वीट के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'देवोलीना मुस्लिम से शादी करके यहां अभी ज्ञान मत ही दो.' वहीं एक यूजर ने लिखा है, 'लाइमलाइट में आने के लिए तुम लोग अपनी रोटियां सेंकने आ गए.' बता दें कि देवोलीना ने जिस अंदाज में अपनी बात लिखी है, कई लोग उनके सपोर्ट में भी उतर आए हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.