Ankita Lokhande Recreates Aniruddhacharya Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के मस्ती भरे अंदाज पर लोग खूब मिमिक करते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को रीक्रिएट करने में भी लोग पीछे नहीं हटते हैं. बीते दिनों ही टीवी के पॉपुलर एक्टर जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारा के साथ एक ऐसा ही मजेदार वीडियो बनाया था. जय और तारा के इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अनिरुद्धाचार्य के एक वायरल वीडियो पर लिपसिंक किया है. अंकिता लोखंडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया.
अंकिता लोखंडे ने उतारी अनिरुद्धाचार्य की नकल
सामने आए वीडियो में अंकिता लोखंडे ने पीच कलर की एक खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. इस वीडियो में अंकिता मस्ती भरे अंदाज में अनिरुद्धाचार्य के एक वीडियो को लिपसिंक कर रही हैं. वीडियो में अनिरुद्धाचार्य की आवाज आ रही है कि पति क्या करते हैं आपके? तो उस पर अंकिता बोल रही हैं कि पति हमारे बिजनेसमैन हैं. अनिरुद्धाचार्य कह रहे हैं कि जब पति बिजनेसमैन है मस्त कमा रहे हैं तो आपको क्यों काम करना है? घर के काम लो. इस पर अंकिता बोल रही हैं कि हां ये तो ठीक है लेकिन गुरूजी मुझे लगता है कि अपने पैरों पर खड़े...।
Khatron Ke Khiladi 15: ऑफर मिलते ही अनुपमा स्टार पारस कलनावत ने शेयर की 7 फोटोज, कहा 'आगे क्या होने'
विक्की जैन संग हुई थी खूब लड़ाई
बता दें कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन पेशे से बिजनेसमैन हैं और अब धीरे-धीरे वह ग्लैमर वर्ल्ड में भी एंट्री मार चुके हैं. अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री ली थी. इस दौरान दोनों के बीच खूब लड़ाई भी हुई. साथ ही दोनों लड़ते-लड़ते तलाक की बात भी करने लगे थे. ऐसे में देखते ही देखते दोनों के तलाक की अफवाहें तक उड़ने लगी थी. खैर इसी शो के दौरान ही दोनों का रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत होता चला गया. इन दिनों दोनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.