trendingNow12481478
Hindi News >>टीवी
Advertisement

41 की उम्र में मां बनीं युविका चौधरी, प्रिंस नरुला के घर आई नन्ही परी; शादी के 6 साल बाद बने पेरेंट्स

Prince-Yuvika Became Parents: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए इस साल का करवा चौथ बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 41 साल की युविका ने एक नन्ही परी को जन्म दिया. 

Prince Narula Yuvika Chaudhary Became Parents
Prince Narula Yuvika Chaudhary Became Parents
Vandana Saini|Updated: Oct 21, 2024, 11:40 AM IST
Share

Prince Narula-Yuvika Chaudhary Became Parents: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने इस साल अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की थी कि जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं और ये खुशी उन्हें शादी के 6 साल बाद मिलने जा रही है. युविका और प्रिंस के लिए इस साल का करवा चौथ बेहद खास रहा, क्योंकि उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. हालांकि, कपल ने हाल ही में आईवीएफ की मदद से अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 

युविका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने इस प्रोसेस का सहारा लेकर गर्भधारण किया. करवा चौथ के खास मौके पर उन्होंने अपने पति प्रिंस को सबसे अनमोल तोहफा दिया, जो उनकी बेटी है. इस खबर से सामने आने के बाद तमाम टीवी इंडस्ट्री सेलेब्स और प्रिंस के दोस्त सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाई दे रहे हैं. प्रिंस नरूला ने रोडीज के ऑडिशन के दौरान अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं, लेकिन तब वे युविका के साथ नहीं थे.

प्रिंस-युविका के बेटी ने लिया जन्म

हाल ही में प्रिंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस के साथ अपने पिता बनने की गुड न्यूज शेयर की. जहां टीवी सेलेब्स उनको पिता बनने की बधाई दे रहे हैं. शेयर की गई स्टोजीर में प्रिंस युविका के साथ नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है, 'It's a Girl'. रोडीज में प्रिंस के साथ नजर आ रहे रणविजय सिंघा ने उन्हें बधाई देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये सबसे खास पल था जब प्रिंस ने बताया कि वे पिता बन गए हैं और उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं कि हम बेटियों के पिता हैं'. 

Bigg Boss 18: घर के बेघर हुईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हेमा शर्मा, एक्स हसबैंड ने लगाए थे गंभीर आरोप

शादी के 6 साल बाद बने माता-पिता

इसके अलावा युविका और प्रिंस के फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए उनको पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं. बता दें, युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की पहली मुलाकात 'बिग बॉस' के सीजन 9 के दौरान हुई थी. शो के दौरान दोनों ने काफी समय एक साथ बिताया, जिससे उनका प्यार बढ़ता गया. प्रिंस ने नेशनल टीवी पर ही युविका को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने युविका के लिए दिल के आकार की रोटी बनाकर अपने दिल की बात कही थी. इसके बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली और अब 6 साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}