Priyanka Chahar Choudhary On Breakup Rumours: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी काफी समय से अंकित गुप्ता अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुई हैं. हाल ही में आखिरकार उन्होंने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है, लेकिन उन्होंने इस रिएक्शन ने फैंस को और ज्यादा कंफ्यूज कर दिया है. उन्होंने अपने इस रिएक्शन में सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने एक स्टोरी शेयर की है.
हाल ही में प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि वो लोगों की गॉसिप करने की आदत से परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि कैसे एक सेलिब्रिटी की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उसकी पर्सनल लाइफ को अटेंशन दी जाती है. पिछले महीने लोगों ने नोटिस किया कि प्रियंका और अंकित ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से ही फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है.
प्रियंका ने ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
इसी बीच शुक्रवार को प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लाइन लिखी, 'काश काम को उतनी अटेंशन मिलती जितनी पर्सनल मामलों को, तो ये इंडस्ट्री रुकने वाली नहीं होती'. इसके साथ उन्होंने बिजली गिरने वाला इमोजी भी शेयर किया. इस लाइन से कहीं न कहीं उनके दिल की बात बाहर आ रही है. हाल ही में प्रियंका मुंबई के एक फैशन शो में शोस्टॉपर थीं. इवेंट के दौरान उन्होंने ‘बदलाव’ की बात की और बताया कि लाइफ में बदलाव जरूरी होते हैं, जिसको फैंस ने उनके ब्रेकअप से जोड़ा था.
बदलाव को लेकर बोली थीं प्रियंका
जब उनसे फैशन में बदलाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रिश्तों या फैशन में बदलाव आना अच्छा होता है. प्रियंका का कहना था, 'बदलाव जरूरी है, तभी इंसान आगे बढ़ता है. चाहे वो रिश्तों में हो या कपड़ों में, बदलाव अच्छा होता है'. कुछ दिन पहले ये भी खबर आई कि अंकित गुप्ता ने ‘तेरे हो जाएं हम’ शो से खुद को अलग कर लिया है. इस शो में उनके साथ प्रियंका भी नजर आने वाली थीं. ये शो रवि दुबे और सरगुन मेहता की प्रोडक्शन कंपनी Dreamiyata के बैनर तले बन रहा था.
'उड़ारियां' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अंकित ने बताया, 'मैंने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है. अभी मैं खुद के लिए थोड़ा समय चाहता हूं, खुद को रीचार्ज करने के लिए'. बता दें, प्रियंका और अंकित की मुलाकात सबसे पहले 'उड़ारियां' के सेट पर हुई थी. इस शो में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. वहीं, 'बिग बॉस 16' के दौरान दोनों की बॉन्डिंग और भी मजबूत होती दिखी. शो के बाद भी दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में काम किया. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.