trendingNow12524607
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'विंटर वाइब' एन्जॉय कर रहीं प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा, 'बिग बॉस 17' से मिली थी पॉपुलैरिटी

Mannara Chopra ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें वो विंटर सीजन की वाइब को एन्जॉय करती दिखीं.   

मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा
Shipra Saxena|Updated: Nov 21, 2024, 09:59 PM IST
Share

Mannara Chopra: 'बिग बॉस 17' की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को साल के ये आखिरी दो महीने रास आ रहे हैं. मुंबई की सड़कों पर ड्राइविंग कर वो खुश हैं और इसका इजहार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया है. प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर कार दौड़ाती नजर आ रही हैं.

विंटर वाइब्स एन्जॉय कर रहीं मनारा
मनारा चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'सर्दियों का मौसम (विंटर वाइब्स), लंबी ड्राइव और मेरी पसंद का गाना.' इसके बाद एक्ट्रेस ने चर्च की एक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने हाथ में कैंडिल पकड़ी हुई है. फोटो के कैप्शन में लिखा- 'बुधवार रात 11.30 बजे.'

 

'बिग बॉस 17' से मिली पॉपुलैरिटी
33 साल की मन्नारा चोपड़ा का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था. उनका नाम बार्बी हांडा था. मन्नारा 40 से अधिक ऐड में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस बनने से पहले एक फैशन डिजाइनर और सहायक कोरियोग्राफर के रूप में उन्होंने काम किया था. हिप हॉप और बेली डांसिंग में वो ट्रेंड हैं. साल 2014 में मन्नारा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और तेलुगू, तमिल, हिंदी और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया.

90s के पॉपुलर शो सोन परी के दीवाने थे बच्चे, मृणाल कुलकर्णी घर-घर हो गई थीं फेमस

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mannara Chopra (@memannara)

 

2015 में उन्होंने दो तमिल फिल्म 'संदामरुथम' और 'कावल' के एक गाने में भी वो दिखी थीं. मन्नारा ने 'थिक्का' में साई धर्म तेज के साथ मुख्य भूमिका भी निभाई. उन्होंने 2017 में 'रॉग' से कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू किया.साल 2023 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में शामिल होने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. वह दूसरी रनर-अप रहीं. उन्होंने 'भूतमेट' से वेब पर डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने एक भूत परी का किरदार निभाया.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}