Purav Jha Recalls Indias Got Latent Unseen Episode: हाल ही में कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर पुरव झा ने एक ऐसे एपिसोड का जिक्र किया जो कभी आया ही नहीं. ये एपिसोड स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का था, जिसमें वो क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आने वाले थे. ये एपिसोड शो पर उठे विवाद के चलते कभी ऑनएयर नहीं हो पाया.
दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा वाले एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद शो के होस्ट समय रैना ने शो के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए थे. MensXP को दिए इंटरव्यू में पुरव ने बताया कि उन्होंने चहल के साथ पहली बार शूटिंग की थी और वो एक्सपीरियंस काफी मजेदार था. उन्होंने बताया, 'ऐसा लगा जैसे मैं किसी पुराने स्कूल फ्रेंड के साथ बैठा हूं. वो बहुत ही डाउन-टू-अर्थ और हंसमुख हैं'.
कभी रिलीज नहीं हुआ शो का ये एपिसोड
साथ ही उन्होंने आगे बताया, 'हम दोनों एकदम बैकबेंचर जैसे बन गए थे. मस्ती ही मस्ती चल रही थी. चहल का नेचर बहुत कूल है और उनके साथ टाइम बिताना मजेदार था'. पुरव ने उस अनरीलीज्ड एपिसोड के बारे में भी बातें कीं. उन्होंने बताया, 'हम तो बच गए थे, हमारा कुछ नहीं हुआ. लेकिन युजी भाई की तो समय भाई ने बैंड ही बजा दी थी. फिर काफी विवाद हो गया. मुझे नहीं पता कि मुझे दुखी होना चाहिए या खुश कि हमारा एपिसोड नहीं आया. क्योंकि लोग कहते हैं कि हमें तो आपका वाला एपिसोड देखना था'.
कथकली करते इस एक्टर को पहचाना? नाम जानकर रह जाएंगे हक्के बक्के, इंटरनेट पर छाई वायरल PHOTO
समय रैना के चहल की खूब की खिंचाई
उन्होंने कहा, 'फिर लगता है कि अरे यार, आया ही नहीं… और उसके बाद तो पुलिस-वाले तक आ गए थे'. पुरव के मुताबकि, उस एपिसोड में समय रैना ने युजवेंद्र चहल की खूब खिंचाई की थी. दिलचस्प बात ये है कि ये एपिसोड उस वक्त शूट हुआ था जब चहल और धनश्री वर्मा का तलाक नहीं हुआ था. बाद में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं. इस शो के अब तक 12 एपिसोड्स आ चुके थे, लेकिन बढ़ते विवाद को देखते हुए समय ने 12 फरवरी को यूट्यूब से सभी एपिसोड्स को डिलीट कर दिया था.
बढ़ते विवाद के बीच डिलीट कर दिए थे सभी एपिसोड
साथ ही अपने इंस्टाग्राम पैज से भी शो के छोटे-छोटे क्लिप्स को डिलीट कर दिया था. उनके शो पर रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ ऐसी विवादित बातें कही थीं, जिसके बाद खूब बवाल मचा था. सभी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी. इसके बाद शो को लेकर माहौल इतना बिगड़ गया कि सभी एपिसोड्स को हटाना पड़ा, भले ही उनमें कुछ एपिसोड्स कॉन्ट्रोवर्सी से दूर ही क्यों न रहे हों. इस शो में राखी सावंत, सिद्धांत चतुर्वेदी, भारती सिंह और रघु राम जैसे कई फेमस सेलेब्स नजर आ चुके हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.