trendingNow12682432
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हिना खान को लेने से कतरा रहे थे मेकर्स? राजन शाही ने बताया सालों पुराना राज

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने एक्ट्रेस हिना खान को एक खास पहचान दिलाई. सालों बाद प्रोड्यूसर राजन शाही ने अब उनकी कास्टिंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है.

हिना की कास्टिंग पर राजन
हिना की कास्टिंग पर राजन
Garima Singh|Updated: Mar 16, 2025, 01:10 PM IST
Share

Rajan Shahi on Hina Khan: टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने तमाम कलाकारों को एक खास पहचान दिलाई है. इन्हीं में से एक हैं हिना खान. एक्ट्रेस ने राजन शाही के इस शो से अपने करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते वह टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हो गईं. अब इस शो के प्रोड्यूसर ने हिना खान से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. राजन शादी ने सालों बाद कुछ ऐसा कहा है कि हिना खान के फैंस का यकीन तक कर पाना मुश्किल हो जाएगा. राजन ने हिना की कास्टिंग को लेकर कुछ पुरानी बातें बताई हैं. 

हिना को कास्ट नहीं करना चाहते थे मेकर्स 
सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए राजन शाही ने बताया है कि चैनल शुरुआती दिनों में हिना खान की कास्टिंग से कतरा रहा था. उनके दवाब के चलते ही हिना खान को इस शो का हिस्सा बनाया गया था. राजन ने ये भी बताया कि हिना खान का नाम इस शो के लिए फाइनल करने से पहले ही स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी थी. एक प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने हर एक चीज की जिम्मेदारी ली. यहां तक की उन्होंने शो को एक अच्छा स्टार्ट देने के लिए इसकी आउटडोर शूटिंग भी करवाई और चैनल से वादा किया कि अगर ये शो सफल नहीं होगा तो वह अपनी जेब से पैसे देंगे.

ब्रेकअप की खबरों के बीच वायरल हुईं प्रियंका चाहर चौधरी की ये 6 फोटोज, लोगों ने ताना मारते हुए कहा, 'बेचारा अंकित'

हिना खान और राजन शाही में हुई थी अनबन 
बता दें कि इस शो के दौरान ही हिना खान और राजन शाही के बीच अनबन की खबरें भी खूब सामने आईं. एक इंटरव्यू में राजन ने ये बात कही थी कि एक खास सीन को करने से मना करते ही हिना के साथ उनकी कहासुनी हुई थी. दरअसल इस सीन में शिवांगी जोशी के किरदार की खूब तारीफ होनी थी. ऐसे में हिना खान नई एक्ट्रेस को स्क्रीन स्पेस देना नहीं चाहती थी. बस फिर क्या...यही से राजन और उनके बीच मतभेद शुरू हुए. इसके बाद राजन ने हिना को टर्मिनेशन लेटर पकड़ा दिया था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}