trendingNow12816261
Hindi News >>टीवी
Advertisement

राम कपूर ने सेक्शुअल जोक करने के लिए मानी गलती, फैंस के सामने दी सफाई, कहा- 'मैं ऐसा ही हूं...'

Ram Kapoor Apologies: राम कपूर इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में राम कपूर पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी अपकमिंग सीरीज 'मिस्त्री' के प्रमोशन के दौरान भद्दे और सेक्सुअली कमेंट किए थे, जिसके वजह से उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रमोशन से दूर कर दिया गया. अब राम कपूर ने हालिया इंटरव्यू में अपनी गलती की माफी मांगी है.  

राम कपूर
राम कपूर
Kajol Gupta |Updated: Jun 25, 2025, 09:33 PM IST
Share

Ram Kapoor Apologies: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर राम कपूर इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं और कंट्रोवर्सी का शिकार हो गए हैं. राम पहले एकता कपूर संग झगड़े को लेकर चर्चा में थे और फिर प्रमोशन के दौरान भद्दे और सेक्सुअली कमेंट करना उन्हें भारी पड़ गया. राम कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'मिस्त्री' के प्रमोशन के दौरान गलत शब्द कहे थे.  

एग्जीक्यूटिव ने किया था पोल का खुलासा  
दरअसल, एक एग्जीक्यूटिव ने राम कपूर की पोल खोलते हुए खुलासा किया. एग्जीक्यूटिव ने बताया कि राम कपूर ने मेरी कलीग की ड्रेस देखी और उसकी लंबाई की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'ये कपड़ा मेरा ध्यान भटका रहा है.' ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार के मेकर्स ने राम कपूर को प्रमोशन से हटा दिया. इस बात पर अब राम कपूर ने खुद माफी मांगी है और सफाई दी है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

राम कपूर ने दी सफाई  
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान एक्टर राम कपूर ने कहा कि जो मुझ पर आरोप लगे हैं, मैं उन्हें मानता हूं कि ऐसा मैंने कहा था. हां, मैं दोषी हूं लेकिन मुझे अपनी सफाई में कुछ कहना है कि जब मैं उन लोगों के साथ होता हूं तो काफी ज्यादा कंफर्टेबल हो जाता हूं. जो लोग मेरे साथ काम कर चुके हैं, उन्हें पता है कि मैं ऐसा ही हूं. उस वक्त मेरा इरादा किसी की फीलिंग को हर्ट करना नहीं था.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'हम सब हंसी मजाक कर रहे थे'  
एक्टर राम कपूर ने ड्रेस वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हम सब हंसी मजाक कर रहे थे. अगर मुझे जरा सी भी भनक होती कि उन्हें इस बात का बुरा लग जाएगा, तो मैं कभी बोलता ही नहीं. मैंने ड्रेस पर कमेंट जरूर किया था, लेकिन उससे ठीक पहले वहां खड़े कुछ आदमियों को हटने के लिए भी कहा था. हालांकि मेकर्स ने जो भी फैसला लिया है, मैं उनका सम्मान करता हूं और जल्द ही उन्हें मनाने का तरीका खोज निकालूंगा. बता दें कि राम कपूर की अपकमिंग सीरीज 'मिस्त्री' 27 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी.

Read More
{}{}