Ramayana Film: नितेश तिवारी इन दिनों 'रामायण' (Ramayana) फिल्म को लेकर सुर्खियों में. रणबीर कूपर के बाद साई पल्लवी के आने बाद फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राम और सीता के बाद अब लक्ष्मण के रोल के लिए भी बॉलीवुड नहीं बल्कि टीवी के एक्टर को अप्रोच किया गया है. ये नाम जानकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.
इस स्टार के हाथ लगा लक्ष्मण का रोल!
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स की लक्ष्मण के किरदार की हंट पूरी हो गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) को अप्रोच किया गया है. यानी कि फिल्म में उनकी एंट्री हो सकती है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है. रवि दुबे 'जमाई राजा' शो से काफी पॉपुलर हुए थे.
ये सितारे आएंगे नजर
रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा कई और सितारों के नाम की चर्चा काफी तेज हैं. इन सितारों में सनी देओल, बॉबी देओल, विजय सेतुपति का नाम शामिल है. हालांकि अभी तक किसी भी एक्टर को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इतना जरूर है कि फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
क्या रणबीर कपूर ने छोड़ा नॉनवेज?
कुछ दिन पहले ऐसी खबर आ रही थी कि रणबीर कपूर ने इस रोल की वजह से नॉनवेज खाना छोड़ दिया था. हालांकि एक्टर ने बाद में खुद बताया कि उनका नॉनवेज और ड्रिंक छोड़े के पीछे की वजह कुछ और है. दरअसल, इस बात का खुलासा रणबीर कपूर के एक वीडियो से हुआ था. इस वीडियो में एक्टर ने बताया था कि उनके इन दोनों चीजों को छोड़ने के पीछे की वजह बेटी है. वो बेटी के लिए हेल्दी रहना चाहते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.