Randeep Rai Joins Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा के करेंट ट्रैक में मेकर्स अनुपमा और राही की जिंदगी पर फोकस कर रहे हैं. शो में कुछ समय पहले ही नए किरदारों की एंट्री हुई थी, जिसके बाद कहानी में एक नया मोड़ आया. हाल ही में खबर आई कि अनुपमा के मेकर्स अब टीवी के पॉपुलर एक्टर रणदीप राय की एंट्री इस शो में करवाएंगे. साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा था कि रणदीप का किरदार बड़ा होगा और इससे शो में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले ट्विस्ट सामने आएंगे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप ने अनुपमा की कास्ट को ज्वाइन कर लिया है.
अनुपमा के सेट पर पहुंचे रणदीप राय
रणदीप राय कुछ समय पहले ही रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के सेट पर पहुंचे हैं. इस दौरान की रणदीप राय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं. सामने आई तस्वीरों में रणदीप राय काफी कूल नजर आ रहे हैं. रणदीप ने सफेद रंग की टीशर्ट के साथ ऑरेंज कलर की जैकेट कैरी की हुई है. रणदीप के अपीयरेंस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार काफी कूल होगा. रणदीप की वायरल हो रही इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और अनुपमा के नए ट्रैक को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'रणदीप आपका एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हूं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अब अनुपमा को देखने में ज्यादा मजा आएगा.'
इस हसीना के टोन्ड एब्स को देख छूटे यूजर्स के पसीने, सलमान खान से है 'बिग कनेक्शन'
इस हफ्ते नंबर 1 रही है अनुपमा
साल 2025 के 10वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी रुपाली गांगुली का शो अनुपमा नंबर 1 ही रहा है. रुपाली गांगुली के इस शो ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लेकर झनक जैसे शोज को पीछे छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि रणदीप राय की एंट्री से अनुपमा की रेटिंग्स यकीनन बढ़ेगी. बता दें कि इससे पहले रणदीप ने ये उन दिनों की बात है, बालिका वधू 2 और दीया और बाती हम में नजर आए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.