Anupama New Entry: टीवी के पॉपुलर टीवी शोज में से एक अनुपमा अपनी स्टोरीलाइन के साथ-साथ कलाकारों की वजह से चर्चा में रहता है. अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के चलते अनुपमा ने ये रिश्ता क्या कहलाता है और झनक जैसे कई टीवी शोज को पानी पिला रखा है. ट्विस्ट के अलावा शो कई गलत वजहों से भी सुर्खियों में रहा है. एक के बाद एक इस शो को लगभग सभी महत्वपूर्ण कलाकार अलविदा कह चुके हैं. रुपाली गांगुली के अलावा शो में लगभग सभी कलाकार नए ही हैं. इसी बीच अनुपमा में एक और नई एंट्री होने जा रही है. जी हां रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में टीवी एक्टर रणदीप राय की एंट्री हो सकती है.
रणदीप राय लेंगे अनुपमा में एंट्री
इंडिया फोरम की लेटेस्ट रिपोर्ट पर गौर करें तो एक्टर रणदीप राय इस शो में जल्द ही नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक रणदीप राय के इस शो में आते ही दर्शकों को और भी ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बता दें कि अनुपमा के मेकर्स इन दिनों रणदीप राय ने इस शो को लेकर बात कर रहे हैं. माना जा रहा है कि रणदीप को इस शो में अहम रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है.
इन शोज में दिख चुके हैं रणदीप राय
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप राय इससे पहले ये उन दिनों की बात है, दिया और बाती हम, प्यार तूने क्या किया और बालिका बधू 2 में नजर आ चुके है. सीरियल ये उन दिनों की बात है के जरिए रणदीप ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस शो में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की थी.
अनुपमा में हाल ही में दिखा ये एक्टर
बता दें कि हाल ही में अनुपमा में एक्टर मनीष गोयल की एंट्री हुई थी. मनीष इस शो में राघव की भूमिका निभाते हैं. राघव के आने से अनुपमा और राही की जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया है. करेंट ट्रैक के मुताबिक अनुपमा और राही के पास्ट से राघव का गहरा कनेक्शन है. फिलहाल तो देखना होगा कि रणदीप राय के आने से अनुपमा की कहानी किस तरफ मोड़ लेती है?
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.