trendingNow12820322
Hindi News >>टीवी
Advertisement

‘इसको कुत्ता घूमाना है..’, शेफाली के निधन के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आए पति पराग, अब रश्मि देसाई ने कह दी ये बात

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. हर कोई इस खबर से काफी आहत हैं. इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो शेफाली के पति पराग त्यागी को ट्रोल करने में लगे हैं. खास कर उस वीडियो को लेकर जिसमें वो अपने पेट डॉग को घूमाते नजर आ रहे हैं.

शेफाली के निधन के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आए पराग
शेफाली के निधन के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आए पराग
Vandana Saini|Updated: Jun 29, 2025, 03:22 PM IST
Share

Rashami Desai On Parag Tyagi: टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनका यूं दुनिया से चले जाने की खबर हर किसी के लिए शॉकिंग थी. शुक्रवार की रात मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली और शनिवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके पति और एक्टर पराग त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडिया में पराग अपने पेट डॉग ‘सिम्बा’ को घूमाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके हाथ में शेफाली का एक फोटो फ्रेम भी नजर आ रहा है. हालांकि, उनके इस वीडियो के वायरल होते ही वो ट्रोल्स के निशाने पर आए. लोग इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि ऐसे अचानक उनकी पत्नी शेफाली का निधन हो गया है वो अपने पेट डॉग को घूमा रहे हैं. इसी बीच अब रश्मि देसाई ने पराग को ट्रोल करने वालों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. 

पराग त्यागी के सपोर्ट में उतरीं रश्मि 

उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरों की भावनाओं को समझना चाहिए, न कि उन्हें जज करना चाहिए. रश्मि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पराग और सिम्बा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अरे भाई, थोड़ा काइंडनेस और समझदारी दिखाइए. सिम्बा सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं था, बल्कि शेफाली का बेटा था. उनकी अचानक मौत से परिवार टूट गया है. ऐसे समय में उन्हें सहारा देने की जरूरत है, न कि ट्रोल करने की'. 

शेफाली जरीवाला के दुख से उभर नहीं पा रहीं आरती सिंह, इमोशनल पोस्ट के साथ लिखी ये बात

शेफाली के रश्मि ने लिखा इमोशनल पोस्ट 

रश्मि ने मीडिया से भी अपील की कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करें. इससे पहले रश्मि देसाई ने शेफाली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं अब तक इस बात को सच नहीं मान पा रही हूं. तुम एक शानदार इंसान थीं. मुझे शब्द नहीं मिल रहे कि मैं अपने दुख को कैसे जाहिर करूं. तुम बहुत जल्दी चली गईं, तुम्हारी बहुत याद आएगी'. उनके इस इमोशनल पोस्ट को देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए. 

हिमांशी खुराना ने ने बिग बॉस को बताया शापित

इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ले लेकर फैंस सोशल मीडिया के जरिए शेफाली को श्रद्धांजलि देने लगे. वहीं बिग बॉस की एक और एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी शेफाली की याद में एक थ्रोबैक सेल्फी शेयर की और लिखा, 'बिग बॉस का वो घर जैसे शापित है'. उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने सहमति भी जताई. शेफाली की मौत ने एक बार फिर दिखा दिया कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है. इंडस्ट्री और फैंस उन्हें हमेशा उनकी यादों को संजो कर रखेंगे. 

Read More
{}{}