Nandish Sandhu on ex-wife Rashami Desai: एक्टर नंदीश संधू और रश्मि देसाई को अपने शो 'उतरन' के लिए अपने फैन्स से सारा प्यार मिल रहा था, जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया. दोनों प्यार में थे और उस समय उनके जीवन में सब कुछ बिल्कुल सही था, लेकिन जैसे ही उन्होंने साथ रहना शुरू किया, चीजें बदलने लगीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नंदीश संधू ने साझा किया कि एक प्वॉइंट पर उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के साथ तालमेल में नहीं थे. नंदीश और रश्मि ने 2012 में शादी की, लेकिन तीन साल बाद तलाक हो गया.
नंदीश संधू (Nandish Sandhu) ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी मुलाकात रश्मि देसाई (Rashami Desai) से 'उतरन' के सेट पर हुई, जहां उनके बीच दोस्ती हुई और आखिरकार उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने याद किया कि उस समय उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि वह दुनिया के टॉप पर हैं, अच्छा पैसा कमा रहे हैं, प्यार और तारीफ कमा रहे हैं, और उस खास 'एक' के साथ हैं.
शाहरुख खान की 'पठान' को 'कल्कि 2898 एडी' ने पछाड़ा? अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट
'तब हम जवान थे, बहुत समझदार नहीं थे'
जब नंदीश संधू से पूछा गया कि आखिरी क्या गलत हुआ? तो एक्टर ने जवाब दिया कि उस समय वे थोड़े अपरिपक्व थे, और अक्सर राई का पहाड़ बना देते थे. नंदीश संधू ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह हम दोनों की ओर से एक समझदारी भरा फैसला था कि हमने आपसी सहमति से अपने-अपने रास्ते अलग होने का फैसला किया. चीजें हमारी सोच के अनुरूप काम नहीं कर रही थीं. हमारे विचार, हमारी सोच, हमारा स्वभाव एक जैसा नहीं था, इसलिए मुझे लगता है कि हमने इसमें जल्दबाजी कर दी. तब हम जवान थे, बहुत समझदार नहीं थे.''
'शादी के बाद एहसास हुआ कि हम कम्पेटिबिल नहीं हैं'
नंदीश संधू ने बताया कि उन्होंने रोमांस के बाद प्रपोज किया और फिर जल्द ही शादी कर ली, लेकिन जब वे साथ रहने लगे, तो उन्हें पता चला कि रिश्ते की नींव पर्याप्त मजबूत नहीं थी. नंदीश संधू ने कहा, ''कम्पेटिबिलिटी तब सामने आई, जब हमने शादी के बाद साथ रहना शुरू किया और हमें एहसास हुआ कि हम कम्पेटिबिल नहीं हैं.''
'हर कोई मुझे अपराधी की तरह देख रहा था'
पुराने वक्त को याद करते हुए नंदीश संधू ने कहा कि वह रश्मि से बहुत प्यार करते थे, और जब रिश्ता टूट गया तो उनका दिल भी टूट गया. एक्टर ने आगे कहा, ''जब सेपरेशन हुआ तो मुझे लगा कि हर कोई मुझ पर उंगलियां उठा रहा है. हर कोई मुझे अपराधी की तरह देख रहा था. मीडिया में मेरे बारे में बातें कही जा रही थीं कि मैं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था, मैं कैसानोवा था. मैं खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा. और इसका असर मेरे पेशेवर फैसलों पर भी पड़ा.''
रश्मि और नंदीश के बीच नहीं हैं दोस्ताना रिश्ते
यह पूछे जाने पर कि क्या बाद में रश्मि देसाई ने अपनी बात रखी और उनके बचाव में बात की? इस पर नंदीश संधू ने कहा कि उन्होंने कभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि वे आज दोस्त नहीं हैं. एक्टर ने कहा, ''हम दोस्त नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने इंटरव्यू में जो कुछ बातें कही थीं, उससे मुझे थोड़ा दुख हुआ. मैंने सोचा कि जब मैं गरिमा बनाए रख रहा हूं तो इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है. मैंने इसके बारे में कभी कुछ बुरा नहीं कहा.''
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.