trendingNow12773580
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Reem Shaikh Injured: 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर रीम शेख फिर हुईं हादसे का शिकार? नया वीडियो शेयर कर दी हेल्थ अपडेट

Reem Shaikh Injured: एक्ट्रेस रीम शेख के चाहने वालों के लिए एक बार फिर से परेशान करने वाली खबरें आ रही है. एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है.

Reem Shaikh
Reem Shaikh
Bhawna Sahni|Updated: May 26, 2025, 01:38 PM IST
Share

Reem Shaikh Injured: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' (Laughter Chefs 2) में नजर आ रही हैं. भारती सिंह होस्टेड इस शो में रीम को इस बार अली गोनी की पार्टनर के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे इस शो का बेहतरीन शेफ माना गया है. ऐसे में रीम को ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं पड़ती. शो में उन्हें काफी मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, अब रीम के फैंस के लिए परेशान कर देने वाली खबरें आ रही हैं.

पैर पर पट्टी बांधे दिखीं रीम शेख

शो में रीम शेख अपनी ढेर सारी मस्ती करने के अलावा अपनी कुकिंग स्किल्स में भी काफी सुधार कर रही हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर घायल हो गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि उन्हें शो के सेट पर फिर से चोट लग गई है. यहां वह मिरर सेल्फी क्लिक करती दिख रही हैं और उनके एक पैर पर पट्टी बंधी हुई है. इसके साथ रीम ने कैप्शन में लिखा, 'लाफ्टर शेफ शूट करने के बाद नॉर्मल चीज.'

रीम ने वीडियो में दी हेल्थ अपडेट
इसके बाद से ही रीम के चाहने वाले उन्हें लेकर काफी परेशान हो गए थे. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं वो बिल्कुल ठीक हैं. रीम का कहना है कि उनका शूट काफी देर तक चलता रहा और लगातार बहुत देर तक खड़े रहने के कारण उनके पैर में बुरी तरह से दर्द होने लगा था. इसी वजह से उन्हें अपने पैर पर पट्टी बांधनी पड़ी थी.

कभी इस हीरो को अंकल कहती थीं नीतू कपूर, फिर पर्दे पर बन गईं उन्हीं की महबूबा

पहले सीजन में जला था चेहरे
गौरतलब है कि 'लाफ्टर शेफ्स' के पहले सीजन में रीम कुकिंग के दौरान एक हादसा का शिकार हो गई थीं. उनके चेहरे पर गर्म चीनी के छींटे पड़ गए थे, जिसकी वजह से उनका चेहरा जल गया था. इसकी वजह से वह बेहद घबरा गई थीं. अब रीम के पैर में पट्टी देख फिर से फैंस को उनकी लिए होने लगी.

Read More
{}{}