trendingNow12148813
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Surabhi: क्या आपको याद है रेणुका शहाणे का टीवी शो 'सुरभि'? लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है नाम

Tv Show Surabhi: रेणुका शहाणे के इस टीवी शो ने दर्शकों के बीच 11 सालों तक राज किया था. ये भारत का सबसे ज्यादा चलने वाला कल्चर्ल सीरीज थी. इतना ही नहीं, शो को भारतीय टीवी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी दर्शकों की संख्या द्वारा मिली प्रतिक्रिया के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था.

क्या आपको याद है रेणुका शहाणे का टीवी शो 'सुरभि', लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है नाम
क्या आपको याद है रेणुका शहाणे का टीवी शो 'सुरभि', लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है नाम
Vandana Saini|Updated: Mar 09, 2024, 08:51 PM IST
Share

Tv Show Surabhi: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने दर्जनों फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है. उनकी खूबसूरती को आज भी याद और पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेणुका शहाणे एक टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं, जिसने 11 सालों कर दर्शकों के बीच राज किया था. इस शो को दर्शकों का सबसे ज्यादा अच्छी रिस्पॉन्स मिला था, जिसको लेकर इस शो का नाम भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. 

शो में रेणुका शहाणे के साथ सिद्धार्थ काक नजर आया करते थे. 'सुरभि' एक भारतीय सांस्कृतिक पत्रिका शो हुआ करता था, जिसको रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक साथ में होस्ट किया करते थे. इस शो की शुरुआत साल 1990 में हुई थी, जिसके बाद साल 1991 में शो एक साल के ब्रेक पर चला गया था, जिसके बाद साल 1992 में इसको दोबारा शुरू किया गया और ये साल 2001 तक चला. 

रेणुका शहाणे का हिट टीवी शो

शुरुआत में इसे सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था और बाद में इसे रविवार सुबह के स्लॉट में स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाने लगा. 'सुरभि' की शुरुआत सिद्धार्थ काक के मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस सिनेमा विजन इंडिया द्वारा की गई थी. इसका विषय भारतीय संस्कृति था. ये शो भारत की सबसे लंबे समय तक चलने वाली सांस्कृतिक सीरीज थी, जिसको भारतीय टेलीविजन के इतिहास में दर्शकों की सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया मिली. 

'हम आपके हैं कौन' में ऐसे शूट हुआ सलमान की भाभी का सीढ़ियों से गिरने वाला सीन, बार-बार माफी मांग रहे थे सूरज बड़जात्या

11 सालों तक शो ने किया राज

'सुरभि' शो का टॉपिक म्यूजिक भारतीय संगीतकार और शास्त्रीय वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम द्वारा तैयार किया गया था. शो ने 11 सालों के अंदर ही दर्शकों के दिलों पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी थी. जब ये शो बंद हुआ तो दर्शकों ने काफी समय तक इसको याद भी किया. वहीं, अगर आप इस शो का मजा आज भी लेना चाहते हैं तो इसको YouTube पर देखा जा सकता है और पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं. 

Read More
{}{}