Ronit Roy Wedding: मिस्टर बजाज और मिहिर बनकर टेलीविजन पर राज करने वाले एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) 58 की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने. रोनित रॉय ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर वाइफ नीलम सिंह के साथ दोबारा फेरे लिए. इन दोनों ने पारंपरिक रीति रिवाज से शादी की और और सभी के सामने लिप लॉक करते नजर आए. इन दोनों की शादी के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
शादी को हुए 20 साल
रोनित रॉय और नीलम सिंह की शादी को 20 साल हो गए है. शादी के 20 साल होने पर ये दोनों सेलेब्स एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे. अपने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए इन दोनों ने इस मौके पर दोबारा शादी की. इन दोनों ने दोबारा शादी मंदिर की. जहां पर परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.
खास है लुक
इस मौके पर रोनिय रॉय (Ronit Roy) ने सफेद कलर का कुर्ता पायजामा पहना और गले में लाल रंग का दुपट्टा डाले नजर आए. जबकि नीलम रेड कलर का प्लाजो और कुर्ता पहने दिखीं. इसके साथ ही बालों का बन बनाकर हैवी हेयर एसेसिरीज और कान में भी हैवी ज्वैलरी पहनी. इस शादी के वीडियो को रोनित रॉय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस मौके पर इन दोनों का 16 साल का बेटा अगस्त्य भी मौजूद था. इन दोनों ने दोबारा शादी गोवा में की.
6 महीने में टूटी थी पहली शादी
नीलम और रोनित (Ronit Roy) की दूसरी वाइफ है. इससे पहले रोनित ने जोहाना मुमताज खान से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी महज 6 महीने ही टिकी और दोनों अलग हो गए. इन आपको बता दें, रोनित रॉय कई टेलीविजन सीरियल में नजर आ चुके हैं. जिसमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर तो 'कसौटी जिंदगी के' में मिस्टर बजाज के किरदार ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.