trendingNow12029045
Hindi News >>टीवी
Advertisement

58 की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने रोनित रॉय, गोवा के मंदिर में की शादी; देखें Inside Video

Ronit Roy की  दोबारा शादी के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रोनित ने ये शादी गोवा में की. इस शादी में इन दोनों सितारों ने खूब मस्ती की. इसके साथ ही इन दोनों का लिपलॉक वीडियो भी लोगों का ध्यान खींच रहा है.

रोनित रॉय ने फिर की शादी
रोनित रॉय ने फिर की शादी
Shipra Saxena|Updated: Dec 26, 2023, 10:43 AM IST
Share

Ronit Roy Wedding: मिस्टर बजाज और मिहिर बनकर टेलीविजन पर राज करने वाले एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) 58 की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने. रोनित रॉय ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर वाइफ नीलम सिंह के साथ दोबारा फेरे लिए. इन दोनों ने पारंपरिक रीति रिवाज से शादी की और और सभी के सामने लिप लॉक करते नजर आए. इन दोनों की शादी के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronit Roy (@ronitboseroy)

 

शादी को हुए 20 साल 
रोनित रॉय और नीलम सिंह की शादी को 20 साल हो गए है. शादी के 20 साल होने पर ये दोनों सेलेब्स एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे. अपने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए इन दोनों ने इस मौके पर दोबारा शादी की. इन दोनों ने दोबारा शादी मंदिर की. जहां पर परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronit Roy (@ronitboseroy)

 

खास है लुक
इस मौके पर रोनिय रॉय (Ronit Roy) ने सफेद कलर का कुर्ता पायजामा पहना और गले में लाल रंग का दुपट्टा डाले नजर आए. जबकि नीलम रेड कलर का प्लाजो और कुर्ता पहने दिखीं. इसके साथ ही बालों का बन बनाकर हैवी हेयर एसेसिरीज और कान में भी हैवी ज्वैलरी पहनी. इस शादी के वीडियो को रोनित रॉय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस मौके पर इन दोनों का 16 साल का बेटा अगस्त्य भी मौजूद था. इन दोनों ने दोबारा शादी गोवा में की. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronit Roy (@ronitboseroy)

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronit Roy (@ronitboseroy)

 

6 महीने में टूटी थी पहली शादी
नीलम और रोनित (Ronit Roy) की दूसरी वाइफ है. इससे पहले रोनित ने जोहाना मुमताज खान से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी महज 6 महीने ही टिकी और दोनों अलग हो गए. इन आपको बता दें, रोनित रॉय कई टेलीविजन सीरियल में नजर आ चुके हैं. जिसमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर तो 'कसौटी जिंदगी के' में मिस्टर बजाज के किरदार ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई. 

 

Read More
{}{}