trendingNow12724483
Hindi News >>टीवी
Advertisement

सलमान खान के बाद इस TV एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं..'

Rubina Dilaik Asim Riaz Controversy: रुबीना दिलैक और आसिम रियाज का विवाद अब काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस विवाद के बाद अब रुबीना के पति अभिनव शुक्ला को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी में आसिम रियाज का नाम भी शामिल है.  

अभिनव शुक्ला
अभिनव शुक्ला
Kajol Gupta |Updated: Apr 20, 2025, 08:12 PM IST
Share

Abhinav Shukla Gets Threat Message: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद अब एक टीवी एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. अब टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को धमकी मिली है. अभिनव को धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया है. धमकी देते हुए कहा कि जैसे सलमान खान के घर पर गोली मारी थी, वैसे ही तेरे घर पर भी गोली मारूंगा. अभिनव को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर धमकी भरा मैसेज मिला है. इस धमकी वाले मैसेज में आसिम रियाज का भी जिक्र किया गया है.

धमकी देने वाले ने लिखा
दरअसल, हाल ही में फिटनेस रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में आसिम रियाज और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान के बीच तगड़ी फाइट हो गई थी. दोनों के बीच काफी बहस हुई, जिसमें रुबीना दिलैक ने अभिषेक का साथ दिया था. जिसके बाद रियाज ने रुबीना को भी अपशब्द कहे थे. इस विवाद में अब नया मोड़ सामने आया जब अभिनव को एक शख्स ने मारने की धमकी दे डाली. अभिनव को इंस्टाग्राम पर अंकुश गुप्ता नाम के एक यूजर ने मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा है कि 'मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं. तेरे घर का पता मुझे मालूम है. आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए. जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारी वैसे ही तेरे घर पर आकर गोली मारूंगा AK47 से, तेरे घरवाले और तेरे होमगार्ड के लोग पर, 15 लोग लेकर मुंबई पर.'

इस मैसेज में आगे लिखा था कि 'ये भी पता है कि तू कितने बजे कहा जाता है और कब काम पर शूटिंग पर होता है. तेरे को लास्ट वार्निंग दे रहा हूं. ध्यान रखियों आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज में आ जाएगा. लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद. बिश्नोई भाई आसिम के साथ हैं.'

अभिनव शुक्ला का पोस्ट
वहीं एक्टर अभिनव शुक्ला ने इस धमकी भरे मैसेज को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि मेरी फैमिली को जान से मारने की धमकी मिली है. इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में पंजाब पुलिस को भी टैग किया है. और आगे लिखा कि धमकी देने वाला चंडीगढ़/मोहाली का लगता है. इसके बाद अभिनव ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Read More
{}{}