Rupali Ganguly On Anupamaa Set Fire: टीवी का सबसे फेमस शो 'अनुपमा' के सेट पर आग लगने की घटना ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया था. इस घटना के बाद चार दिन बाद अब एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें बताया कि जिस जगह को वो अपना दूसरा घर मानती थीं, वो अब खामोश है लेकिन टूटा नहीं है.
उन्होंने लिखा, 'ये मेरी कर्मभूमि और मंदिर जैसी पवित्र जगह थी, जो अब शांत है, पर बिखरी नहीं है'. रूपाली ने ये भी कहा कि भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. रूपाली ने अपनी पोस्ट में सबका आभार जताया. उन्होंने कहा, 'इन मुश्किल हालातों में आप सभी की दुआओं, आशीर्वाद और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद'.
घटना के चार दिन बाद किया पोस्ट
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनके दिल में सभी साथियों के लिए और ज्यादा अपनापन और जुड़ाव महसूस हो रहा है. उन्होंने लिखा कि ऐसी घटनाएं हमें ये याद दिलाती हैं कि जान से बढ़कर कुछ नहीं होता. सेट तो फिर से बन सकता है, पर जानें नहीं. रूपाली ने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही की भी तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व से उन्हें हिम्मत मिली है.
आखिर क्यों पोस्टपोन हुई सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’, क्या ‘कणप्पा’ और ‘मां’ से लग रहा डर?
सभी के सुरक्षित होने पर जाहिर की खुशी
उन्होंने लिखा, 'राजन जी हमेशा कहते हैं कि जो खो गया है, वो दोबारा बनाया जा सकता है. इस सेटबैक से हमें और मजबूती से आगे बढ़ने का हौसला मिला है. हमें बस ये शुक्र मनाना चाहिए कि सभी लोग सुरक्षित हैं'. उन्होंने ये भी बताया कि सेट पर मौजूद सभी जानवर भी सुरक्षित हैं, जिससे उन्हें बहुत सुकून मिला. एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपने शो की पूरी टीम का धन्यवाद किया.
रूपाली ने क्रू मेंबर्स की तारीफ
उन्होंने लिखा, 'DKP और अनुपमा के क्रू ने जिस समर्पण के साथ काम किया और शूटिंग एक दिन के लिए भी नहीं रुकी, वो वाकई काबिले तारीफ है'. साथ ही उन्होंने चैनल स्टार प्लस को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस मुश्किल समय में टीम का साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि एक परिवार की तरह सबने मिलकर इस चुनौती को पार किया. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
रूपाली ने सबको दिया धन्यवाद
रूपाली गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'अनुपमा हमेशा राख से फीनिक्स की तरह उठती है और हम भी वैसा ही करेंगे'. उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरी घटना ने उन्हें ये सिखाया कि मेहनत, एकता और सकारात्मक सोच से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. उन्होंने पोस्ट के आखिर में एक बार फिर सभी को धन्यवाद दिया और विश्वास जताया कि टीम पहले से भी मजबूत होकर उभरेगी.
23 जून को सेट पर लगी थी भयंकर आग
बता दें, 23 जून को सुबह करीब 5 बजे 'अनुपमा' के सेट पर आग लग गई थी. उस दिन की शूटिंग सुबह 7 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. आग लगने की घटना के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इसे बड़ी लापरवाही बताया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और सभी लोग सुरक्षित बच गए.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.