trendingNow12841790
Hindi News >>टीवी
Advertisement

सलमान खान की एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस' में जाने से किया इनकार, बोली- 'ऐसे घर में नहीं रह सकती जहां....'

Zareen khan On Bigg Boss: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लिए कई सालों से ऑफर मिल रहा है. लेकिन एक्ट्रेस इस शो में नहीं जाना चाहती है. इसको लेकर हाल ही में जरीन खान ने खुलकर बात की. 

जरीन खान
जरीन खान
Kajol Gupta |Updated: Jul 15, 2025, 11:22 PM IST
Share

Zareen khan On Bigg Boss: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' में देखा गया था. काफी लंबे समय से जरीन खान बड़े पर्दे से दूर हैं. इसके बावजूद एक्ट्रेस जरीन अपनी लव लाइफ और अपने लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में न जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्हें काफी लंबे समय से इस शो के लिए ऑफर मिल रहा है.  

'बदतमीजी नहीं होगी बर्दाश्त' 
एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में हिंदी रश से बातचीत के दौरान कहा कि वो बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकती है, इसलिए वो बिग बॉस शो में नहीं जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस' शो से मुझे प्यार है. मैने इसके सारे सीजन देखे है केवल दो-तीन सीजन छोड़कर. मुझपर बहुत जिम्मेदारी हैं. मैं तीन महीने कहीं नहीं जा सकती हूं. मुझे मेरा घर भी देखना होता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

\

इन 6 फिल्मों को देखने के बाद आवाज करने में भी लगेगा डर, कांप जाएगी रूह, अपनी ही परछाई को देख छूटेगा पसीना, OTT पर देखें यहां

'मैं ऐसे घर में नहीं रह सकती'
जरीन खान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मैं ऐसे घर में नहीं रह सकती, जहां बहुत सारे अनजान लोग रहते हैं. मुझे दोस्त बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता, लेकिन फिर भी में ऐसी जगह नहीं जा सकती. उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस न जाने का सबसे बड़ा रीजन ये है कि मुझसे बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होती. अगर मेरे साथ किसी की लड़ाई हुई तो मेरा हाथ उसपर उठ जाएगा और फिर वो मुझे बाहर निकाले, इससे अच्छा होगा कि मैं वहां जाऊं ही नहीं. क्योंकि मुझे पता है अगर मैं अंदर गई तो ऐसा ही होगा. 

साल 2010 में किया डेब्यू 
बता दें कि जरीन खान सलमान खान की एक्ट्रेस रह चुकी है. उन्होंने साल 2010 में फिल्म 'वीर' में साथ काम किया था और इसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद जरीन खान हेट स्टोरी और हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में नजर आई थी.

Read More
{}{}