trendingNow12724952
Hindi News >>टीवी
Advertisement

कश्मीर पहुंची Dipika Kakar से फैंस ने की ये शिकायत, पति Shoaib Ibrahim ने शाहरुख खान की तरह दिए पोज

Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim Kashmir Vacation: टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर कश्मीर वेकेशन की झलक दिखाई है. हालांकि इस बीच फैंस ने 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस से शिकायत भी कर डाली है.

कश्मीर की वादियों में खोईं दीपिका कक्कड़
कश्मीर की वादियों में खोईं दीपिका कक्कड़
Garima Singh|Updated: Apr 21, 2025, 09:46 AM IST
Share

Dipika Kakar Kashmir Trip: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों कश्मीर में छुट्टी मना रही हैं. बीते दिनों ही दीपिका अपने पति और टीवी एक्टर शोएब के साथ मुंबई से दिल्ली होते हुए कश्मीर पहुंची हैं. टीवी के इस मशहूर कपल ने वीडियो और फोटोज के जरिए इंस्टाग्राम पर वेकेशन की झलक दिखाई है. हाल ही में शोएब ने इस जर्नी को शुरू करते हुए अपनी एक्साइटमेंट फैंस के साथ शेयर की थी और ये भी बताया कि ये उनके बेटे रुहान की पहली ट्रिप है.

कश्मीर की वादियों में दीपिका कक्कड़ का मी-टाइम 
दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर कश्मीर ट्रिप को लेकर कम ही पोस्ट शेयर कर रही हैं. फैंस को दीपिका से इसी बात की शिकायत भी है. हाल ही में दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सोनमर्ग में मी-टाइम बिताती हुई नजर आईं. इस वीडियो में दीपिका नीले रंग के खूबसूरत वूलेन सूट में दिखी हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, 'सोनमर्ग की खूबसूरत वादियां.' एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग उनकी हेल्थ के बारे में पूछते दिख रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में हिस्सा लिया था लेकिन कंधे में लगी चोट की वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया. फिलहाल तो लोग उनकी ट्रिप की तस्वीरों को देखकर 'अति सुंदर' और 'माशाअल्लाह' जैसी बातें लिख रही हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

शोएब इब्राहिम ने शाहरुख की तरह दिए पोज 
एक ओर दीपिका जहां कश्मीर वेकेशन की तस्वीरों को सोचसमझकर शेयर करती दिख रही हैं. वहीं शोएब इब्राहिम इस ट्रिप की तस्वीरों और वीडियो को बैक टू बैक शेयर करते जा रहे हैं. एक वीडियो में वह शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' के गाने 'छल्ला' को रीक्रिएट करते भी दिख रहे हैं. साथ ही शोएब अपने व्लॉग के जरिए भी फैंस को इस ट्रिप से जुड़ी हर जानकारी शेयर कर रहे हैं.

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

Read More
{}{}