Tv Show Dil Dariya: बॉलीवुड से लेकर दुनियाभर में अपनी जबरदस्त फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन उन्होंने यहां तक पहुंचे के लिए काफी कुछ किया है और बहुत संघर्षों के बाद यहां तक पहुंच पाए. किंग खान के सभी फैंस ये बात जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी, लेकिन उनको ये नहीं पता कि 'फौजी' से पहले ही वो एक टीवी शो की शूटिंग कर चुके थे.
जी हां, दरअसल ये बात हर कोई जानता है कि शाहरुख खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'फौजी' सीरियल से की थी, लेकिन उनका पहला टीवी शो 'दिल दरिया' था, जिसके प्रोडक्शन के काम में देरी होने के चलते इसकी बाकी की शूटिंग बाद में की गई थी, जिसके चलते इस शो का टेलीकास्ट भी बाद में किया गया था, जिससे पहले उनका सीरियल 'फौजी' दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हो चुका है, जिसके चलते लोगों का लगता है कि ये उनका डेब्यू शो था.
शाहरुख खान का पहला टीवी शो
हालांकि, 'फौजी' के बाद उनका पहला टीवी शो 'दिल दरिया' टेलीकास्ट किया गया था और इस शो को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिला. इस सीरियल का निर्माण लेख टंडन ने किया था, जिसकी शूटिंग साल 1988 में ही शुरू हो गई थी. 'दिल दरिया' में शाहरुख खान के अलावा अलका अमीन, जयश्री अरोड़ा और अरुण बाली जैसे कलाकार नजर आए थे. शो में शाहरुख खान एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं, जो उनके पिता की होती है. उस दुकान में उनके साथ उनका एक दोस्त भी काम करता है.
शो के लिए रखी गई थी ये शर्त
इस सीरियल के कुल 13 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. शाहरुख ने 'फौजी' की तरह ही इस सीरियल में बहुत अच्छा काम किया था और उन्होंने अपने मेहनत के बूते फिल्मों की दुनिया तक पहुंचे. हालांकि, इस सीरियल में काम करने लिए उनके आगे एक शर्त रखी गई थी कि उनको अपने लंबे बालों को काटना होगा, जिसके बाद ही उनको इस शो में ब्रेक दिया जाएगा. इस शर्त को मानते हुए उन्होंने अपने बाल कटवाए और टीवी सीरियल 'दिल दरिया' में काम करना शुरू कर दिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.