Tv Show Fauji: आज के समय में बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान के तमाम फैंस इस बात से अनजान नहीं है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. वो भी तब जब सभी के मनोरंजन का साधन दूरदर्शन हुआ करता था. हालांकि, उनके फैंस ये नहीं जानते कि उनका पहला टीवी शो कौनसा था, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. शाहरुख का पहला शो 'फौजी' था.
इस शो से वे दर्शकों के दिलों में बस गए थे, लेकिन उनको ये शो कैसे मिला इसके पीछे भी एक कहानी है. इस शो का डायरेक्शन राज कुमार कपूर द्वारा किया गया था, जो एक एक्टर होने के अलावा प्रड्यूसर और डायरेक्टर भी थे. इतना ही नहीं, वे इंडियन आर्मी में कर्नल के पद पर रह चुके थे. उन्हें राज भारती के नाम से भी जाना जाता है. जब शाहरुख की उनसे मुलाकात हुई तब वो इस शो 'फौजी' को बना रहे थे.
मां की वजह से मिला था पहला शो
शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कर्नल राज कपूर के दामाद उन दिनों हमारे लिए तब किराए पर एक घर ढूंढ रहे थे, क्योंकि मेरे पिताजी का निधन हो चुका था. जब मेरी मां ने घर देखा तो उन्होंने कहा कि अभी मेरा यहां नहीं है, जब वो घर देख लेगा तो ही आगे की बात हो पाए. तब उन्होंने पूछा कि आपका बेटा कहां है? मां ने कहा, 'वे एक्टिंग के लिए गया है. इसके बाद उन्होंने मां से कहा कि वे अपने बेटे को उनके ससुर राज कपूर के पास भेज दें जो कि इस वक्त कोई सीरियल डायरेक्ट कर रहे हैं'.
Bharat Ek Khoj: भारतीय इतिहास को बखूबी दर्शाता था ओम पुरी और लकी अली का धारावाहिक 'भारत एक खोज'
पेड़ों पर कौवे गिनने थे, फिर लक से मिल गया लीड रोल
इसके बाद शाहरुख ने आगे बताया, 'मैं उनसे मिलने गया और मैंने ऑडिशन दिया और उन्होंने शो में एक रोल दिया और वो था कि शो में कर्नल मुझे पेड़ों पर कौओं को गिनने का ऑर्डर देते हैं, जिसके बाद मुझे भागकर जाना था और बोलना था वहां चार कौवे हैं. मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं मां से क्या कहूंगा, लेकिन बहुत सारी चीजें उनके साथ लक से हो गईं. बता दें, 'फौजी' साल 1989 में रिलीज हुआ था, जिसके कुल 13 एपिसोड आए थे, जिनको अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है और इसके एपिसोड यूट्यूब पर भी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.