Shefali Jariwala Passed Away: 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. इस चौंका देने वाली खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. आज लोगों से लेकर इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. शेफाली अभी सिर्फ 42 साल की थीं.
सीने में दर्द की हुई थी शिकायत
बताया जा रहा है कि 27 जून की रात को शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद पति पराग त्यागी और अन्य लोग मिलकर उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित हॉस्पिटल ले गए. हालांकि, यहां डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया. इस दुखद की पुष्ट अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने कर दी है.
अली गोनी ने की पुष्टि
वहीं, मशहूर सितारों ने अब शेफाली जरीवाला के पुष्टि करना शुरू कर दिया है. जानें मानें एक्टर अली गोनी ने पुष्टि करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आरआईपी शेफाली'.
कई सेलेब्स और शेफाली के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर दुख जताना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस के परिवार के प्रति भी संवेदना प्रकट की है. दूसरी ओर शेफाली के परिवार की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
2002 में हुई थीं मशहूर
गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला 2002 में उस वक्त घर-घर में मशहूर हो गईं जब उनका सॉन्ग 'कांटा लगा' रिलीज हुआ. यह गाना इतना हिट हुआ कि शेफाली रातों-रात स्टार बन गई थीं. इसके बाद वह खई म्यूजिक एलबम और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनीं. शेफाली को 'बिग बॉस 13' और 'नच बलिए 5' जैसे रियलिटी टीवी शोज में भी देखा गया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.