trendingNow12555436
Hindi News >>टीवी
Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भर गया शहनाज गिल का दिल, किया ऐसा पोस्ट, रो पड़े फैंस

Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया फैंस के पोस्ट से भरा पड़ा है. हर कोई एक्टर को याद कर रहा है. वहीं एक्टर की करीबी दोस्त शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को याद करते हुए ऐसा पोस्ट किया है कि सबकी आंखें नम है.

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला
Shipra Saxena|Updated: Dec 12, 2024, 05:55 PM IST
Share

Shehnaaz Gill on Sidharth Shukla Birthday: 4 साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया से ऐसे रुकसत हुए कि शहनाज गिल बिखर गई थीं. एक्टर की मौत तो लंबा वक्त हो चुका है. लेकिन शहनाज के दिल में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए जो प्यार है वो एक बार फिर से उमड़ पड़ा. सिद्धार्थ की 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर शहनाज गिल ने ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद आप उनके दिल का हाल जान जाएंगे. एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

दो शब्द और सब कुछ कह गईं शहनाज
शहनाज (Shehnaaz Gill) के दिल के करीब सिद्धार्थ कितने थे इसे तो सब जानते हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम तो नहीं लिखा और ना ही फोटो शेयर की. लेकिन एक तारीख ऐसी लिखी जिसे लोग सिद्धार्थ के बर्थडे से कनेक्ट करके देख रहे हैं. शहनाज ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 12:12. सिद्धार्थ का 12 दिसंबर को बर्थडे होता है और साल का आखिरी महीना भी 12 है. इसी वजह से शहनाज का ये पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं.

शहनाज और सिद्धार्थ का रिश्ता

शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला करीबी दोस्त थे. हालांकि कई रिपोर्ट्स में उस वक्त ये भी कहा गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कई खबरों में ये भी कहा गया कि दोनों सगाई कर चुके थे और शादी भी करने वाले थे. लेकिन अचानक एक्टर की मौत से सारे सपने चकनाचूर हो गए. 

इस काम में बिजी हैं दिव्यांका त्रिपाठी, एक पल की भी नहीं है फुरसत, शेयर की PHOTOS

 

टूट गई थीं शहनाज
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत का असर जितना उनके परिवार पर पड़ा उतना ही शहनाज पर. शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं. यहां तक कि एक्टर के अंतिम संस्कार में जब वो पहुंची थीं तो बेसुध हाल में स्पॉट हुई थीं. इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत 'बिग बॉस 13' के दौरान हुई थी. दोनों की शो में बॉन्डिंग गजब थी. यहां तक कि ये सीजन बिग बॉस की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा पॉपुलर सीजन था.

 

जया बच्चन का फोन आते ही अमिताभ बच्चन की हालत हो जाती है खराब, वजह जान नहीं रुकेगी हंसी

40 साल में तोड़ा था दम
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत 2 दिसंबर, 2021 को हुई थी. उस वक्त एक्टर महज 40 साल के थे. इनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट थी. अगर सिद्धार्थ जिंदा होतो तो अपना 44वां बर्छडे सेलिब्रेट करते.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}