trendingNow12507446
Hindi News >>टीवी
Advertisement

बिना मेकअप के नजर आईं शहनाज गिल, क्रॉप टॉप के साथ ये अदाएं... क्या आपने देखा ये लेटेस्ट फोटोशूट?

'बिग बॉस 13' से घर घर में फेमस होने वाली शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से लोगों का ध्यान खींचा है. जहां वह अपने आकर्षक लुक से हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. चलिए दिखाते हैं फोटोशूट.

बिना मेकअप के नजर आईं शहनाज गिल
बिना मेकअप के नजर आईं शहनाज गिल
Varsha|Updated: Nov 09, 2024, 05:49 PM IST
Share

'बिग बॉस 13' से फेमस होने वाली शहनाज गिल ने लेटेस्ट फोटोज से फैंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम से अपने फैंस के लिए कुछ शानदार तस्‍वीरें शेयर की है. उन्हें देखकर उनके फैंस दंग रह गए. चलिए आपको भी दिखाते हैं ये तस्वीरें.

लेटेस्ट फोटोज में वह एक स्टाइलिश गुलाबी क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही है., इसे उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी नैचुरल ब्यूटी को उभारने के लिए लो मेकअप लुक को चुना है. वह कैमरे के सामने अपनी चमकदार मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं.

शहनाज का फोटोशूट
अगली क्लिक में वह एक छोटा सा बॉक्स पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर "द बीटल्स" लिखा हुआ है. फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों और प्रशंसा की झड़ी लगा दी. एक ने कहा, "ओए होए कोई तो रोक लो." दूसरे ने लिखा, "हाय ये कमर." तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "तुम्हारी आंखों में वह चमक है."

 शहद की चाशनी और ताजे फल
'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आईं शहनाज ने इसी के साथ अपने नाश्ते की झलक दिखाई थी. उन्होंने हरी चटनी और दही के साथ परोसे गए पराठे की तस्वीर पोस्ट की. गिल ने पैनकेक जैसे दिखने वाले स्लाइस की तस्वीर भी पोस्ट की, जिसके ऊपर चीनी या शहद की चाशनी और ताजे फल देखे जा सकते थे.

शहनाज का करियर
शहनाज के करियर की बात करें तो उन्हें फेम मिला रियलिटी शो "बिग बॉस 13" से. जहां वह तीसरे स्थान तक पहुंची. वह कई म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. 2023 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जहां उनके साथ राघव जुयाल थे. वह एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोजेक्ट "थैंक यू" में भी नजर आईं.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}