trendingNow12537273
Hindi News >>टीवी
Advertisement

ED की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, पोर्नोग्राफी मामले में पड़ी थी रेड; बोले- 'मेरी पत्नी को घसीटना..'

Raj Kundra: 29 नवंबर, शुक्रवार को पोर्नोग्राफी मामला में ईडी ने राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में छापेमारी की थी, जिसके बाद शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें उनका नाम जांच से जोड़ा गया था.

Raj Kundra First Statement After Raid
Raj Kundra First Statement After Raid
Vandana Saini|Updated: Nov 30, 2024, 09:27 AM IST
Share

Raj Kundra First Statement After Raid: बीते दिन 29 नवंबर, शुक्रवार को पोर्नोग्राफी मामला में ईडी ने राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में छापेमारी की थी, जिसके बाद शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी किया है. शुक्रवार रात उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. 

साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम न लिया जाए. अपने इस पोस्ट में राज ने लिखा, 'जो लोग ये सोचते हैं कि मैं मीडिया में शो कर रहा हूं, वे जान लें कि मैं पिछले चार साल से चल रही जांच में पूरी मदद कर रहा हूं. जहां तक 'सहयोगियों', 'अश्लीलता' और 'धनशोधन' के आरोपों की बात है, तो मेरा कहना है कि कोई भी झूठी बात सच्चाई को नहीं छुपा सकती. आखिरकार, न्याय जरूर जीतेगा!'.

इन मामलों से शिल्पा का नाम न जोड़ा जाए- राज कुंद्रा  

अपने इसी पोस्ट में राज ये भी लिखा, 'मेरी पत्नी का नाम बार-बार गैर जरूरी मामलों में लेना सही नहीं है. कृपया अपनी हदें समझें...!!!'. इससे पहले शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी करते हुए उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें उन्हें जांच से जोड़ा गया था. उन्होंने कहा, 'मीडिया में ये खबरें आई हैं कि ED ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर छापा मारा है. ये खबरें गलत और भ्रामक हैं. मेरे निर्देशों के मुताबिक, शिल्पा पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है'. उन्होंने आगे बताया, 'क्योंकि उनका किसी भी अपराध से कोई संबंध नहीं है'. 

बॉलीवुड का सबसे बड़ा FLOP हीरो.. 3 साल में की 2 फिल्में, बड़े प्रोड्यूसर का बेटा, नहीं चल पाया इंडस्ट्री में सिक्का; अब ऐसे छाप रहा पैसा

पोर्नोग्राफी मामले पहले भी जेल जा चुके हैं राज कुंद्रा

बता दें, राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने मोबाइल ऐप और बाकी दूसरे प्लेटफार्मों के जरिए अश्लील सामग्री फैलाने का काम किया. इस मामले में जुलाई 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. वहीं, अब आने वाले समय में इस मामले क्या नया निकल कर सामने आता है ये अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि ईडी की ओर से इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है. साथ ही मामले की जांच अभी की जा रही है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}