Shilpa Shinde May Join KKK14: 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 को लेकर लगातार बज बना हुआ है. आमतौर पर तो हर साल इस शो की शूटिंग मई में शुरू होती है. लेकिन इस साल के सीजन को लेकर अभी तक तो अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शो के अगले सीजन को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) इस शो को ज्वाइन कर सकती हैं.
शो में एंट्री ले सकती हैं 'खतरों के खिलाड़ी 14'
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शिंदे जल्द ही शो को हिस्सा बन सकती हैं. पहले शिल्पा शिंदे और चैनल का 'झलक दिखलाजा सीजन 10' के दौरान आपस में किसी चीज को लेकर डिसएग्रीमेंट था. यहां तक कि शिल्पा ने शो के जज करण जौहर और नोरा फतेही को क्रिटिसाइज किया था. इतना ही नहीं निया शर्मा और रुबीना दिलैक को लेकर फेवरेटिज्म का आरोप भी लगाया गया था. अब रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा और चैनल के बीच पैचअप हो गया है.
जज पर लगाया था आरोप
शिल्पा शिंदे 'झलक दिखलाजा सीजन 10' में थीं. शिल्पा का कहना था कि शो के तीनों जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही हार्श जजमेंट करते हैं. ये तीनों सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के प्रति बायस्ड हैं. उस वक्त सोशल मीडिया पर शिल्पा के इस वीडियो ने खूब बवाल मचाया था. आपको बता दें, शिल्पा शिंदे 'भाबी जी घर पर हैं' शो में अंगूरी भाभी के रोल से काफी पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद 'बिग बॉस 11' की विनर बनीं जिसमें उनकी विकास गुप्ता संग फाइट के खूब चर्चे थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.