Shivangi Joshi and Harshad Chopda Show: बीते कुछ समय से शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के नए शो को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थी कि शिवांगी इस शो में नहीं बल्कि दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगी. कई रिपोर्ट्स में दावे किए गए थे कि शिवांगी जोशी इस प्रोजेक्ट में अपने पुराने को-एक्टर मोहसिन खान के साथ नजर आएंगी. शिवांगी जोशी इन खबरों पर कोई भी चुप्पी नहीं तोड़ रही थीं. इसी बीच उनसे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है. सामने आए वीडियो से क्लियर हो गया है कि शिवांगी हर्षद के साथ ही शो कर रही हैं.
शिवांगी-हर्षद ने शुरू की शूटिंग
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे वीडियो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों कलाकरों के साथ एक बड़ी क्रू टीम भी दिख रही है. वीडियो में शिवांगी-हर्षद गाड़ी के अंदर एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, 'शिवांगी और हर्षद की केमेस्ट्री से वबाल ही मचेगा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'दोनों की केमेस्ट्री से टीआरपी लिस्ट हिल जाएगी.' बता दें कि शिवांगी और हर्षद दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर और हाईएस्ट पेड कलाकारों में से एक हैं. दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में जाहिर है कि इनका शो शुरू होते ही धमाल मचाना शुरू कर देगा.
#HarshadChopda finally new promo bts shoot video cilp glimpse out from set new show #HarShivi #ShivangiJoshi @ChopdaHarshad late night 3:25 am shoot mood at car
Ps " r you guys ready " to again screen on tv
I'm super excited "
Rishabh and Bhagyasree pic.twitter.com/S2Nqn1lcwQ— ManishaMaji (@ManishaMaji8) March 8, 2025
सामने आई शो से जुड़ी डिटेल्स
शिवांगी और हर्षद के इस शो से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस शो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के किरदार का नाम भाग्यश्री और ऋषभ होगा। भाग्यश्री और ऋषभ के बीच दोस्ती होगी और इसके बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठेंगे. भाग्यश्री काफी सुलझी होगी तो ऋषभ का पास्ट इतना पेंचीदा होगा कि दोनों के रिश्ते में इसी वजह से काफी उतार-चढ़ाव भी आएंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.