trendingNow12675647
Hindi News >>टीवी
Advertisement

शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ने चोरी-छिपे शुरू की नए शो की शूटिंग, फैंस बोले, 'केमेस्ट्री लगाएगी TRP लिस्ट में आग'

साल 2025 शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के फैंस के लिए खास साबित होने वाला है. जल्द ही दोनों एक नए शो में नजर आने वाले हैं. शिवांगी और हर्षद इस शो की शूटिंग शुरू भी कर चुके हैं. 

जल्द लॉन्च होगा शिवांगी-हर्षद का नया शो
जल्द लॉन्च होगा शिवांगी-हर्षद का नया शो
Garima Singh|Updated: Mar 10, 2025, 12:24 PM IST
Share

Shivangi Joshi and Harshad Chopda Show: बीते कुछ समय से शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के नए शो को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थी कि शिवांगी इस शो में नहीं बल्कि दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगी. कई रिपोर्ट्स में दावे किए गए थे कि शिवांगी जोशी इस प्रोजेक्ट में अपने पुराने को-एक्टर मोहसिन खान के साथ नजर आएंगी. शिवांगी जोशी इन खबरों पर कोई भी चुप्पी नहीं तोड़ रही थीं. इसी बीच उनसे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है. सामने आए वीडियो से क्लियर हो गया है कि शिवांगी हर्षद के साथ ही शो कर रही हैं. 

शिवांगी-हर्षद ने शुरू की शूटिंग 
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे वीडियो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों कलाकरों के साथ एक बड़ी क्रू टीम भी दिख रही है. वीडियो में शिवांगी-हर्षद गाड़ी के अंदर एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, 'शिवांगी और हर्षद की केमेस्ट्री से वबाल ही मचेगा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'दोनों की केमेस्ट्री से टीआरपी लिस्ट हिल जाएगी.' बता दें कि शिवांगी और हर्षद दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर और हाईएस्ट पेड कलाकारों में से एक हैं. दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में जाहिर है कि इनका शो शुरू होते ही धमाल मचाना शुरू कर देगा. 

अनिरुद्धाचार्य के अंदाज में जय भानुशाली ने बेटी संग बना डाला फनी वीडियो, तारा की जबरदस्त एक्टिंग देख हैरान हुए यूजर्स

सामने आई शो से जुड़ी डिटेल्स 
शिवांगी और हर्षद के इस शो से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस शो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के किरदार का नाम भाग्यश्री और ऋषभ होगा। भाग्यश्री और ऋषभ के बीच दोस्ती होगी और इसके बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठेंगे. भाग्यश्री काफी सुलझी होगी तो ऋषभ का पास्ट इतना पेंचीदा होगा कि दोनों के रिश्ते में इसी वजह से काफी उतार-चढ़ाव भी आएंगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}