Barsatein Mausam Pyaar Ka: शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) के 'बरसातें मौसम प्यार का' शो को लेकर बड़ी खबर है. खबरों की मानें तो इन दोनों सितारों के शो पर ताला लगने वाला है. खास बात है कि ये शो महज 6 महीने पहले ही शुरू हुआ था जिसे दर्शक भी पसंद कर रहे थे. लेकिन अचानक शो के बंद होने की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है. हालांकि इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
बंद होने वाला है शो?
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी (Shivangi Joshi) और कुशाल का शो 'बरसातें मौसम प्यार का' ऑफ एयर होने की खबरें हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों का शो अगले महीने बंद हो जाएगा. खबर तो ये भी है कि 16 फरवरी को इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा.
क्या है वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो बंद होने के पीछे की वजह चैनल पर आने वाले कुछ और सीरियल्स हो सकते हैं. दरअसल, सोनी टीवी पर नए और नए शो जल्द ही टेलीकास्ट होने वाले हैं. ये दो नए शोज 'मेहंदी वाला घर' और 'कुछ रीत जगत की' है. रिपोर्ट्स की मानें तो, इन दोनों शोज को स्लॉट देने के लिए पुराने शोज को बंद किया जा रहा है.
कुशाल ने कही थी ये बात
जब इस शो को लेकर कुछ वक्त पहले कुशाल से बात हुई थी तो उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी थी. कुशाल ने उस वक्त कहा था- 'दर्शकों को ऐसी खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वहीं शो के डायरेक्टर ने भी कहा था शो कहीं नहीं जा जा रहा है. 'बरसातें मौसम प्यार का' सीरियल में शिवांगी जोशी आराधना साहनी के रोल में है जो एक जर्लनिस्ट बनी हैं. उन्हें प्यार में विश्वास है जबकि कुशाल एक कंपनी के सीईओ है और वो काफी ज्यादा प्रैक्टिल हैं.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.