'बिग बॉस OTT 3' की ट्रॉफी बेशक शिवानी कुमारी न जीत पाई हो लेकिन पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है. इस शो की विनर सना मकबूल रहीं. अब कंटेस्टेंट तमाम प्रमोशन और कामकाज से फ्री होकर अपने अपने घर आ गए हैं. शिवानी कुमारी भी अपने घर लौट चुकी हैं जहां उन्होंने अपने नए घर की झलक दिखलाई. वहीं एक फिल्ममेकर ने शिवानी कुमारी को अपनी फिल्म के लिए साइन भी कर लिया है.
शिवानी कुमारी के पहले नए घर की बात करते हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद व्लॉग के जरिए जानकारी दी. जहां उन्होंने बताया कि उनका नया घर बनकर तैयार हो गया है. घर के बाहर शिवानी कुमारी का बिग बॉस पोस्टर भी लगा हुआ है. साथ ही नजारा भी काफी खूबसूरत है.
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अरायरी गांव की रहने वाली शिवानी के लेटेस्ट व्लॉग में देख सकते हैं कि सब उनसे मिलने आते हैं. फिर वह होम टूर करवाती हैं. जहां बड़े से दरवाजे से होते हुए घर की एंट्रेंस हैं. बड़े बड़े अभरों में अपना नाम देखकर वह चहचहा उठती हैं.
मालूम हो, बिग बॉस में जाने से पहले शिवानी के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन यूजर्स फॉलोअर्स थे जो कि अब बढ़कर 6 मिलियन हो चुके हैं. बात करें शिवानी को मिली फिल्म की तो कैलाश मासूम ने शिवानी के साथ मूवी बनाने की बात कही है. वह उन्हें लीड रोल में कास्ट करने वाले हैं. उन्होंने शिवानी से इस सिलसिले में मुलाकात भी की थी. कहा जा रहा है कि शिवानी के बिग बॉस में जाने से पहले ही उन्हें कास्ट कर लिया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.