trendingNow12717422
Hindi News >>टीवी
Advertisement

कश्मीर ट्रिप पर निकले दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, दिल्ली में बिताई एक शाम

Shaoib Ibrahim Latest Vlog: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी नई ट्रिप पर निकल चुके हैं. शोएब ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही अपने नए व्लॉग में उन्होंने ट्रिप की शुरुआत करते ही कई सारी डिटेल्स फैंस के साथ शेयर की हैं.

कश्मीर ट्रिप पर निकले शोएब और दीपिका
कश्मीर ट्रिप पर निकले शोएब और दीपिका
Garima Singh|Updated: Apr 15, 2025, 07:34 AM IST
Share

Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar Photos: टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कुछ हफ्ते तक लाइमलाइट से दूर रहे हैं. हाल ही में दीपिका ने कंधे में लगी चोट की वजह से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से एग्जिट मार लिया था. इसके बाद से वह कुछ दिन सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी. अब दीपिका और शोएब की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सामने आई तस्वीरें दिल्ली में ली गई है. अपने ने व्लॉग में शोएब ने इन तस्वीरों के पीछे की कहानी बताई है.

दिल्ली पहुंचे शोएब और दीपिका 
इन तस्वीरों को शोएब इब्राहिम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शोएब के साथ दीपिका और बेटा रेहान भी नजर आ रहा है. ये तस्वीरें दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के पास के रेस्टोरेंट से ली गई हैं. शोएब इब्राहिम ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ लिखा है, 'दिलवालों की दिल्ली में बिताई एक शाम.' बता दें कि सोशल मीडिया पर शोएब और दीपिका की लेटेस्ट तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उन्हें कश्मीर की जर्नी शुरू करने से पहले शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

व्लॉग में शोएब ने बताई ये बात
यूट्यूब पर शेयर किए अपने नए व्लॉग में शोएब ने बताया है कि वो और उनका परिवार कश्मीर जा रहे हैं. एक्टर ने कहा है, 'सभी लोग कश्मीर जाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि ये रेहान का पहला ट्रिप है. लोगों को लग रहा था कि हम स्विट्जरलैंड जाने वाले हैं, लेकिन नहीं हम इंडिया के स्विट्जरलैंड कश्मीर की ट्रिप पर जा रहे हैं. होपफुली कि हमें वहां स्नो मिलेगी.' इसी के साथ एक्टर ने ये भी बताया कि उनके बेटे की टिकट कन्फर्म नहीं हुई थी तो उन्हें फाइन के साथ-साथ नई टिकट 14 हजार की पड़ी है.

 

Read More
{}{}