trendingNow12760014
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'सीरियस है...', 9 मिनट 45 सेकंड का वो वीडियो, बेबस दिखे Shoaib Ibrahim, बताया Dipika Kakar को है ये बीमारी

Dipika Kakar Health Issues: टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो में दीपिका कक्कड़ से जुड़ी बुरी खबर सुनाई है. एक्टर ने दीपिका की बीमारी के बारे में बताते हुए फैंस से प्रार्थना करने के लिए कहा है.

शोएब इब्राहिम ने सुनाई बुरी खबर
शोएब इब्राहिम ने सुनाई बुरी खबर
Garima Singh|Updated: May 16, 2025, 10:17 AM IST
Share

Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार एक्टिव रहते हैं. यहां अपने रूटीन से लेकर हर एक जानकारी वो फैंस के जरिए शेयर करते हैं. एक्टर ने देर रात यूट्यूब पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी लो दिखे हैं. नए वीडियो के जरिए शोएब ने अपनी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी है. वीडियो की शुरुआत में शोएब ने कहा कि वह हमेशा से हर खबर फैंस के साथ शेयर करते आए हैं. इसके बाद एक्टर ने फैंस को दीपिका से जुड़ी एक बुरी खबर सुनाई. शोएब ने बताया कि दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है और उनके लीवर में ट्यूमर है.

दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी 
वीडियो में शोएब ने कहा है, 'दीपिका ठीक नहीं है थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है जो सीरियस है. जब मैं चंडीगढ़ में था, दीपिका के पेट में दर्द शुरु हुआ तो शुरुआत में हमने सोचा कि एसिडिटी है. जब दिक्कत बढ़ती ही गई तो हमने अपने फैमिली डॉक्टर से बात की. उन्होंने कुछ एंटीबॉयोटिक्स दी और ब्लड टेस्ट करवाने को कहा. वो 5 मई तक एंटीबॉयोटिक्स लेती रही और जब मैं लौटा तो वो ठीक ही थी. पापा के जन्मदिन के बाद उसे फिर से दर्द हुआ. जब ब्लड टेस्ट के रिपोर्ट आए तो पता चला कि उसके शरीर में इंफेक्शन हुआ है.' एक्टर ने आगे कहा, 'डॉक्टर ने हमें दोबारा बुलाया और फिर सीटी स्कैन के दौरान पता चला कि दीपिका को ट्यूमर है. वो काफी बड़ा है, बिल्कुल टेनिस बॉल की तरह है. हम लोगों को बड़ा शॉक लगा है.'

 

Trp List: 2025 के 18वें हफ्ते में Anupama को मिली इस टीवी शो से कड़ी टक्कर, जानें किस नंबर पर है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai?

शोएब इब्राहिम ने फैंस से की गुजारिश
शोएब ने वीडियो में आगे फैंस से दीपिका के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने बताया है दीपिका की जल्द ही सर्जरी भी होने वाली है. बता दें कि साल 2018 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने शादी की थी. ये दीपिका की दूसरी शादी थी. दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से दीपिका को लोग आज तक ट्रोल करते हैं. शोएब से दीपिका को एक बेटा भी है.  

Read More
{}{}