Palak Tiwari Ramp Walk Video: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. पलक ने हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए एक फैशन शो इवेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. रैंप वॉक पर पलक तिवारी के जबरदस्त कॉन्फिडेंस को देखकर लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. दूसरी ओर पैपराजी से बात करते हुए पलक तिवारी ने जमकर पोज भी दिए.
यूजर्स ने पलक को बताया श्वेता की कॉपी
सोशल मीडिया पर पलक तिवारी के रैंप वॉक से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं. ऑफ व्हाइट कलर के सीक्वेंस वाली ड्रेस में पलक तिवारी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. लहंगे के स्टाइल वाली इस ड्रेस में पलक तिवारी का कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है. पलक ने काफी ग्रेसफुली अपना रैंप वॉक किया. वहीं सामने आए एक दूसरे वीडियो में पलक तिवारी पैपराजी से खूब बातें करती नजर आईं. इस दौरान वह पैप्स के साथ खूब बातें करती भी दिखीं. पलक तिवारी के रैंप वॉक वाले वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें अपनी मां श्वेता की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, 'ये तो बिल्कुल अपनी मां की तरह ही लगती है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, 'ऐसा लग रहा है कि जैसे श्वेता के साथ पलक को Ctrत C और Ctrl V कर दिया गया है.'
प्लास्टिक सर्जरी के लिए ट्रोल हो रही मौनी रॉय ने दिया करारा जवाब? कहा- 'टेक्सचर और स्ट्रक्चर...'
पलक तिवारी की पर्सनल लाइफ
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जल्द ही पलक फिल्म भूतनी में नजर आएंगी. इस फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म में सनी सिंह और आसिफ खान भी अहम रोल में दिखने वाले हैं. बात की जाए पर्सनल लाइफ की तो पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ता है. दोनों को तमाम इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है. वहीं अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.