trendingNow12819746
Hindi News >>टीवी
Advertisement

6-7 साल मुश्किल से टिका श्वेता-राजा का रिश्ता, आखिर क्यों आने लगी थी खटास? एक्स-हसबैंड ने खोले कई शॉकिंग राज

Shweta Tiwari: राजा चौधरी और श्वेता तिवारी ने एक-दूसरे को डेट करने के कुछ महीने बाद ही शादी कर ली थी. हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. हाल ही में राजा चौधरी ने अपनी शादी को लेकर कई बड़े राज खोले.. 

6-7 साल मुश्किल से टिका श्वेता-राजा का रिश्ता, आखिर क्यों आने लगी थी खटास
6-7 साल मुश्किल से टिका श्वेता-राजा का रिश्ता, आखिर क्यों आने लगी थी खटास
Vandana Saini|Updated: Jun 28, 2025, 11:05 PM IST
Share

Shweta Tiwari Ex-Husband: टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसे में शुमार श्वेता तिवारी ने सिर्फ 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की थी. लेकिन कुछ साल बाद ये रिश्ता बहुत बुरे हालात में खत्म हुआ. श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा और धोखा देने के आरोप लगाए थे. शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंन बेटी पलक तिवारी का स्वागत किया था, जो अब एक टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजा चौधरी ने अपनी शादी को लेकर कई राज खोले. 

राजा ने बताया कि उनकी और श्वेता की मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी. मिलने के दो-तीन महीने के अंदर ही दोनों ने शादी कर ली. राजा के मुताबिक, 'श्वेता ने कहा था कि वे 19 साल की है लेकिन मुझे हमेशा लगा वे 20-21 की रही होगी. मैं भी उस समय 24-25 साल का था. हम दोनों ने जल्दबाजी में शादी कर ली. इसके कुछ समय बाद हमारी बेटी का जन्म हुआ और फिर श्वेता को एकता कपूर के टीवी शो मिलने लगे'.

सिर्फ 6-7 साल चला दोनों का रिश्ता

राजा ने आगे बात करते हुए बताया कि शादी टूटने की शुरुआत बहुत पहले ही हो गई थी. हालांकि, रिश्ता 6-7 साल तक चला. उन्होंने बताया, 'श्वेता शूटिंग में बिजी रहती थी और मैं बेटी और घर संभालता था. इसी बीच मैं कुछ ऐसे दोस्तों के साथ घूमने लगा जो बेकार और शराबी थे. घरवाले भी कहते थे कि जो लोग शराब पीते हैं, वे आवारा होते हैं. तो मैंने ऐसे ही दोस्तों से दोस्ती कर ली थी'. राजा ने बताया कि उनके और श्वेता के परिवार इस शादी से खुश नहीं थे.

‘मेरी परी...’, शेफाली की मौत के बाद पहली बार लड़खड़ाई आवाज में बोले पराग, नहीं बयां कर पा रहे दर्द, चेहरे पर दिखी खामोशी 

घरवालों को नहीं पसंद था दोनों का रिश्ता

उन्होंने बताया, 'मेरे घरवाले कहते थे कि थोड़ा रुक जाओ, देख लो, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. मैंने कहा मैं कल ही शादी करूंगा. ये दोनों की आपसी सहमति से हुआ था. यहां तक कि श्वेता के घरवाले भी इसके खिलाफ थे, लेकिन वो अपने भाई के साथ घर से निकलकर कोर्ट में शादी करने आ गई'. राजा का मानना है कि जब श्वेता का शो 'कसौटी जिंदगी की' सुपरहिट हुआ, तब से उनके रिश्ते में दरार और गहरी होती चली गई. 

कामयाबी मिलते ही बद गया था एटीट्यूड

उन्होंने कहा, 'उस शो की वजह से हमारी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. वे अब एक-एक घंटे के हिसाब से पैसे लेने लगी थी. पहले लगता था कि हम दोनों साथ में मेहनत कर रहे हैं, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि वो सबकुछ अकेले ही कर रही थी. मैं जैसे बैकग्राउंड डांसर बन गया था'. राजा ने कहा कि श्वेता के सफल होते ही उनका बिहेवियर भी बदल गया था. उन्होंने कहा, 'उसके बाद उसमें बहुत एटीट्यूड आ गया था'. 

दूसरी शादी भी नहीं चल पाई 

उन्होंने आगे बताया, 'वे अब मुझे इंसान की तरह ट्रीट नहीं करती थी. पहले वो मेरे साथ हर बात साझा करती थी, लेकिन अब सबकुछ बदल गया था. साल 1998 से 2007 तक हमारी शादी रही, लेकिन उस दौरान हमारा रिश्ता धीरे-धीरे टूटता चला गया'. इसके बाद श्वेता ने 2013 में दूसरी शादी अभिनेता अभिनव कोहली से की, जिससे उनको एक बेटा रेयांश है. हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा चल नहीं पाया और 2019 में दोनों अलग हो गए. 

Read More
{}{}