Shweta Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है. 'कसौटी जिंदगी', 'नागिन', 'जाने क्या बात हुई', 'परवरिश', 'मेरे डैड की दुल्हन', 'बेगुसराय' जैसे शोज से श्वेता तिवारी घर-घर में पॉपुलर हो गईं. 'बिग बॉस' सीजन 4 की विनर रह चुकीं श्वेता तिवारी पिछले कुछ वक्त से एक्शन से दूर थीं, लेकिन वह जल्द ही परितोष पेंटर के नाटक 'एक मैं और एक दो' में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पहला शो 6 जुलाई 2024 को मुंबई में होने वाला है. लेकिन इतने वक्त तक श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री से दूर क्यों रहीं?
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर होने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ''एक तरह की चीज नहीं कर सकती. टेलीविजन अपने ही कॉन्टेंट को रिपीट कर रहा है. मैं तो अब टेलीविजन सीरियल्स भी नहीं देखती हूं. मुझे समझ नहीं आता है कि टीवी क्यों आगे नहीं बढ़ रहा है और कुछ और नहीं कर रहा है. वहां करने के लिए बहुत कुछ हैं.'' एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत कम शोज हैं, जिन्हें देखने का मन करता है.
'इन दिनों लीड एक्टर्स 5,000-6,000 चार्ज करते हैं'
करण पटेल के इंस्टाग्राम पर काम मांगने के सवाल पर श्वेता तिवारी ने कहा, ''पॉपुलर एक्टर्स इन दिनों ज्यादा स्ट्रगलर कर रहे हैं, क्योंकि नए एक्टर कम पैसों में काम कर रहे हैं. मैं अपने शो के लिए एक निश्चित कीमत लेती थी, लेकिन इन दिनों लीड एक्टर्स 5,000-6,000 चार्ज करते हैं. अगर मैं कोई शो करूंगी तो मेरी कुछ शर्तें होंगी.''
'लगातार 30 दिनों तक शूट नहीं कर सकती '
इसके साथ ही श्वेता तिवारी ने कहा कि वह लगातार 30 दिनों तक शूट नहीं कर सकती हैं, क्योंकि वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ''मैं कम पैसों में कोई शो नहीं करूंगीं और दूसरी बात ये कि प्रोडक्शन वाले 30 दिन काम कराना चाहते हैं. पहले की बात और थी, जब मैं 30 दिन काम कर लिया करती थी, लेकिन अब नहीं होता. मुझे अपने बच्चे देखने होते हैं. आप 20 दिन काम करा लो. मुझे संडे ऑफ चाहिए, क्योंकि मुझे अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना है.''
'बच्चों के साथ बिताना होता है वक्त'
श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि मैंने एक शो इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि शूट लोकेशन बहुत दूर थी. ऐसे में अपने बच्चों को कैसे देख पाऊंगी. पहले मेरी मां बच्चों को देख लिया करती थीं, लेकिन अब उनकी उम्र हो गई है. उन्हें भी देखभाल की जरूरत है. इसलिए मैं टीवी शोज नहीं कर रही हूं.''
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.