Sidharth Shukla Fan: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत को इस साल 2 सितंबर को 4 साल हो जाएगा. लेकिन उनके फैंस उनकी एक-एक चीज को लेकर काफी क्रेजी हैं. वहीं अब एक फैन ने एक्टर की मौत के 4 साल बाद वो चीज हासिल कर ली है जो सिद्धार्थ के दिल के काफी करीब थी. ये चीज को ऐसी है जो शहनाज के पास भी नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला की फैन ने ऐसी क्या चीज पा ली है जिससे एक्टर का खास कनेक्शन था.
ये हैं रितु
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को भले ही 4 साल बीत गया है.लेकिन उनके फैन आज भी अक्सर उन्हें याद करके सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. वहीं अब सिद्धार्थ की कैलिफोर्निया की रितु नाम की फैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके बारे में कभी सिद्धार्थ की क्लोज फ्रेंड शहनाज ने भी सोचा नहीं होगा.
रितु के पास है सिद्धार्थ की ये चीज
दरअसल, रितु ने सिद्धार्थ शुक्ला की कार की गाड़ी प्लेट का नंबर वही सेम है जो कभी सिद्धार्थ शुक्ला की कार का हुआ करता था. इस बात की जानकारी विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी. विरल के इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
2 सितंबर, 2021 को हुई थी मौत
महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी. सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' के बाद फिर से काफी पॉपुलर हो गए थे. उनकी मौत के बाद ना केवल सिद्धार्थ के परिवार वालों बल्कि उनकी क्लोज फ्रेंड शहनाज गिल की भी हालत काफी खराब थी. फिलहाल शहनाज ने धीरे-धीरे खुद को संभाल लिया है और काम शुरू कर दिया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.