Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है. शो में थप्पड़ कांड के बाद घर का माहौल काफी गर्म है. वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक को घर हो या फिर शो के बाहर हर तरफ से लताड़ मिल रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' के घर का अंदर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर के अंदरा रेंगता हुआ सांप साफ दिखाई दिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है.
हथकड़ी बांधे दिखे लवकेश
'बिग बॉस' के वायरल वीडियो में लवकेश कटारिया को सजा के तौर पर गॉर्डन एरिया में बैठे हैं. लवकेश इस सजा से काफी परेशान नजर आ रहे हैं और उनके पीछे सांप रेंगता हुआ नजर आ रहा है.
A team memeber of @JioCinema
Said this is doctored video. pic.twitter.com/zhoUqrW2uS— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 9, 2024
घर के अंदर दिखा सांप
इस वीडियो में आप ध्यान से देखेंगे तो आपको लवकेश (Lovekesh Kataria) के पीछे सांप रेंगता हुआ नजर आएगा. इस वीडियो को देखकर हर कोई शॉक्ड है. हालांकि वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लवकेश उनके पीछे रेंगते सांप को नहीं देख पाए और अंजान है. 'बिग बॉस' के घर के अंदर की ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद से फैंस लवकेश और बाकी सितारों की सेफ्टी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कंसर्न नजर आए.
Detective duo are on the job!
Kya kar payenge woh baharwale se uski position rob?
Find out on the 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.
Watch now: https://t.co/jLWnEYYTjv @loveutuber @shivanirao00 #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/oAWhdr22rM
— JioCinema (@JioCinema) July 9, 2024
क्या ये है एडिटेड वीडियो?
सोशल मीडिया सांप वाले वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में है. इस बीच 'द खबरी' ने एक ट्वीट किया है. जिसमें इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि जियो सिनेमा के टीम मेंबर ने बताया कि ये वीडियो एडिटेड है यानी की इससे छेड़छाड़ की गई है. सारे कंटेस्टेंट्स घर के अंदर सेफ हैं.
Detective duo are on the job!
Kya kar payenge woh baharwale se uski position rob?
Find out on the 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.
Watch now: https://t.co/jLWnEYYTjv @loveutuber @shivanirao00 #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/oAWhdr22rM
— JioCinema (@JioCinema) July 9, 2024
कौन-कौन हो चुका अब तक बाहर?
'बिग बॉस' से अभी तक नीरज, पायल मलिक और पौलोमी दास बेघर हो चुके हैं. अब देखना होगा कि इस वीकेंड का वार में घर से कौन बेघर होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार मुनीषा खटवानी बाहर जा सकती हैं. लेकिन कुछ भी कंफर्म नहीं हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.