trendingNow12514731
Hindi News >>टीवी
Advertisement

16 महीने में दूसरी बार श्रीजिता डे ने की शादी, पहले क्रिश्चियन तो अब बंगाली रीति-रिवाज से, देखिए वेडिंग एल्बम

'बिग बॉस 16' फेम श्रीजिता डे ने 16 महीने बाद फिर से शादी कर ली है. पहले उन्होंने माइकल के साथ क्रिश्चिन रीति-रिवाज से शादी की थी तो अब बंगाली रीति-रिवाज से. चलिए दिखाते हैं दोनों की फोटोज.

16 महीने में दूसरी बार श्रीजिता डे ने की शादी
16 महीने में दूसरी बार श्रीजिता डे ने की शादी
Varsha|Updated: Nov 14, 2024, 06:30 PM IST
Share

'बिग बॉस 16' फेम श्रीजिता डे ने 16 महीने बाद फिर से शादी कर ली है. पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज से तो अब हिंदू रस्मों के मुताबिक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर श्रीजिता डे की शादी की फोटोज सामने आ चुकी हैं जहां वह विदेशी पति के साथ खूब सुंदर लग रही हैं. चलिए आपको श्रीजिता डे की शादी की फोटोज दिखाते हैं.

श्रीजिता डे के पति का नम माइकल हैं. दोनों ने जर्मनी में पिछले साल शादी की थी और अब इंडिया में बंगाली रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे हैं. एक्ट्रेस जहां लाल साड़ी में नजर आ रही हैं तो माइकल ने गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है. दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दिख रहे हैं.

श्रीजिता डे की शादी की तस्वीरें
श्रीजिता डे ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. जहां बंगाली ब्यूटी लाल साड़ी में बंगाली लुक में ही दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने लाल बनारसी साड़ी पहनी जिस पर गोल्डन वर्क हुआ है. साड़ीके साथ गोल्डन ज्वैलरी, चूड़ा, चोकर, और अंगूठी पहनी हुई है. साथ ही, माथे की बिंदिया उनपर खूब जच रही है.

सभी रीति-रिवाज से दूसरी बार शादी
कुछ फोटोज में माइकल श्रीजिता डे की मांग भरते दिख रहे हैं तो एक तस्वीर में एक्ट्रेस विदाई के वक्त चावल पीछे फेंकती दिख रही हैं. इसके अलावा दुल्हन और दूल्हे की एंट्री फोटोज भी इसमें शामिल हैं. इससे पहले श्रीजिता डे ने मेहंदी और हल्दी की फोटोज भी दिखाई थी.

भारतीय फिल्मों का पहला विलेन, जो देश के लिए मरने-मिटने को भी था तैयार, जिस फिल्म को छू देता वो बन जाती ब्लॉकबस्टर

कौन हैं श्रीजिता डे के पति
श्रीजिता डे के पति माइकल शिपिंग कंपनी Hapag-Lloyd AG में बिजनेस डवल्पमेंट मैनेजर हैं. दोनों की लवस्टोरी साल 2019 में शुरू हुई और साल 2021 में माइकल ने एक्ट्रसे को प्रपोज किया. पिछले साल क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की थी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}