Stand Up Comedian Kunal Kamra Controversy: अक्सर अपने जोक्स को लेकर विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर बड़े विवाद में फंस चुके हैं. इस बार उन्होंने सीधे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर गाना गाकर ऐसा कमेंट किया, जिसने राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी. ये मुद्दा इतना बड़ा हो गया कि शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जहां कॉमेडियन का शो हुआ वहां काफी तोड़फोड़ की.
इतना ही नहीं, उनके खिलाफ इंदौर में भी भारी प्रदर्शन किया गया. जहां रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को शिवसेना युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के बंगाली चौराहा स्थित पब्लिक टॉयलेट के बाहर कुणाल कामरा की तस्वीर चिपका दीं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. शिवसेना युवा सेना के मध्य प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार ने कहा, 'कामरा लोगों को कॉमेडी के नाम पर गंदगी परोसते हैं. उनकी गंदी मानसिकता का विरोध करने के लिए हमने उनकी तस्वीर यहां लगाई है'.
शिवसेना कार्यकर्ताओं का विरोध और धमकी
उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगे कहा, 'अगर वे कभी मध्य प्रदेश आए तो उनका चेहरा काला कर उन्हें सड़कों पर घुमाया जाएगा'. इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना के कई कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने कुणाल कामरा को कड़ी चेतावनी दी. इससे पहले महाराष्ट्र में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रदर्शन किया था. हाल ही में एक कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा ने एक बॉलीवुड गाने की पैरोडी पेश की और महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज कसा. उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘भोली सी सूरत’ की धुन पर एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' बताया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल
कामरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद शिवसेना ने नाराजगी जाहिर की. जब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, तो शिवसेना ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी और उनके शो के वेन्यू पर हमला भी किया गया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस जगह को नुकसान पहुंचाया, जहां कामरा का शो रिकॉर्ड हुआ था. इस मामले में 12 शिवसेना नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें सोमवार को जमानत मिल गई.
कुणाल कामरा पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी
हालांकि, इस विवाद के चलते कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई पुलिस में केस दर्ज किया गया है. उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ने तलब भी किया है. इस मामले पर राजनीतिक गलियारों में भी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग कामरा के सपोर्ट में खड़े हैं, तो वहीं शिवसेना उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रही है. विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे ये मामला और ज्यादा गरमाता जा रहा है. ये मामला महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल लेकर आया है. एकनाथ शिंदे के खिलाफ कामरा की टिप्पणी ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को भड़का दिया है.
Inputs: PTI
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.