Kunal Kamra on Bigg Boss Offer: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) बीते कुछ दिनों एक नाथ शिंदे पर किए गए कमेंट के बाद मुसीबत में फंस गए थे. यहां तक कि मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. इन विवादों के बीच कुणाल कामरा ने अब सलमान खान के शो 'बिग बॉस' को लेकर ऐसी बात कही कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया. अपने इस बयान में कुणाल ने कहा कि उन्हें Bigg Boss करने का ऑफर मिला है. लेकिन इसे करने से अच्छा है कि पागलखाने में चेकअप करवा लूं.
कुणाल कामरा ने दावा किया है कि उन्हें 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में जाने का ऑफर मिला था. लेकिन उसे ठुकरा दिया. इसके पीछे की वजह भी कॉमेडियन ने बताई. जिसकी वजह से वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए.
कुणाल को मिला 'बिग बॉस' का ऑफर
कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक व्यक्ति के साथ अपनी कथित व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें दावा किया कि जिसने दावा किया कि ‘बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग का काम देख रहा है.' कामरा द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा- 'मुझे पता है कि यह आपके रडार पर नहीं रहा होगा, लेकिन ईमानदारी से, यह आपके वास्तविक अंदाज को दिखाने और बड़े पैमाने पर दर्शकों का मन जीतने के लिए एक बहुत ही पागलपन वाला मंच है. आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए?’
मानसिक अस्पताल में...
इस सवाल का जवाब देते हुए कामरा ने कहा- 'मैं इसके बजाय किसी मानसिक अस्पताल में जांच करवाना पसंद करूंगा....' कामरा का ये बयान आग की तरह फैल रहा है. हालांकि कामरा ने ये नहीं बताया कि ये ऑफर बिग बॉस ओटीटी के लिए था या फिर बिग बॉस के लिए.
क्या है शिंदे-कुणाल मामला?
कामरा अपने नए शो ‘नया भारत’ में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ ‘गद्दार’ वाले कटाक्ष को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. ‘बुकमाईशो’ द्वारा कामरा को अपनी सूची से हटाए जाने की खबरों के बाद कामरा ने सोमवार को ऑनलाइन ऐप को एक खुला पत्र लिखा, जिसमें गुजारिश की कि या तो उन्हें सूची से नहीं हटाया जाए या वर्षों से उनके एकल शो के माध्यम से अर्जित दर्शकों के संपर्क विवरण सौंपे जाएं.
अंतरिम अग्रिम जमानत 17 अप्रैल
इस सप्ताह की शुरुआत में, कॉमेडियन ने बंबई उच्च न्यायालय का भी रुख किया, जिसमें शिंदे के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों के लिए शहर की पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया गया. मद्रास उच्च न्यायालय ने मामले के संबंध में उनकी अंतरिम अग्रिम जमानत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी. कामरा ने यह भी दावा किया कि शो के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इसलिए, उन्होंने पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनसे पूछताछ करने का अनुरोध किया.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.