Super Dancer Chapter 5: 'सुपर डांसर चैप्टर 5' 19 जुलाई से स्ट्रीम हो गया है.इस बार इसमें बतौर जज गीता मां और शिल्पा शेट्टी के साथ मर्जी पेस्टनजी नजर आ रहे हैं. पहला हफ्ता धमाकेदार होने के बाद इस शो के दूसरे हफ्ते को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ने वाला है. इस शो का नया प्रोमो सामने आया है. जहां पर बच्चे इस बार अपनी मां के साथ स्टेज पर धूम धड़ाका करने आएंगें.
इस बार शो में लगेगा ये तड़का
दरअसल, इस हफ्ते की खास थीम है जिसमें मां और बच्चे मिलकर परफॉर्मेंस देंगे.इसके साथ ही मां और बच्चे के जबरदस्त बॉन्ड भी देखने को मिलेगा.जहां मांएं सिर्फ चीयरलीडर बनकर नहीं,बल्कि अपने बच्चों के साथ स्टेज पर डांस करेंगी. वो भी मेहनत से रिहर्सल करके.कोरियोग्राफी सीखकर और परफॉर्म करके. इन सबको शो के तीनों जज परखेंगे.
इस बार फन होगा डबल
इस प्रोमो वीडियो में मां और बच्चे को परफॉर्म करते देख गीता मां ने कहा- 'मां अपने बच्चे के लिए अपना सब कुछ दे देती है.' प्यार,हंसी,आंसू और साथ से भरे धमाकेदार परफॉर्मेंस ने जजों को हैरान कर दिया, क्योंकि इस बार मां और बच्चे का रिश्ता ही शो का असली स्टार बन गया.' इस प्रोमो को सोनी टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इस बार फन होगा डबल, जब मां ले जाएंगी हर परफॉर्मेंस को सुपर से ऊपर.देखिए सुपर डांसर चैप्टर 5 का ये खास एपिसोड शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर.'
90s की टीवी की टॉप एक्ट्रेस का असल में ऐसा है असली चेहरा, होश उड़ा देगा बिना मेकअप वाला ये लुक
इस बच्चे की फैन हुईं शिल्पा
खास बात है कि इस शो के पहले हफ्ते में ही शिल्पा शेट्टी आध्याश्री बच्ची की फैन हो गईं. इनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने एक्ट्रेस का दिल जीत लिया. इस दौरान शो में अध्याश्री ने बताया कि वो फेमस होकर शो से बाहर निकलना चाहती हैं. उनके फॉलोअर्स 10 मिलियन हो जाएं. इस शो से पहले अध्याश्री कई और रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं. जिसमें 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 5' शामिल है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.