trendingNow12137605
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Surbhi Chandna Wedding: हल्दी में खुशी से झूमीं दुल्हनिया सुरभि चंदना, ढोल पर दूल्हे संग किया डांस, देखें Video

Surbhi Chandna-Karan Sharma Wedding: सुरभि चंदना और करण शर्मा 2 मार्च यानी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हल्दी की फोटोज सामने आ गई है, जिसमें सुरभि जमकर डांस करती दिख रही हैं. साथ ही दूल्हे राजा भी थिरक रहे हैं. 

Surbhi Chandna Wedding: हल्दी में खुशी से झूमीं दुल्हनिया सुरभि चंदना, ढोल पर दूल्हे संग किया डांस, देखें Video
Geetu Katyal|Updated: Mar 02, 2024, 04:33 PM IST
Share

Surbhi Chandna-Karan Sharma Wedding: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर रही हैं. दोनों ने जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला लिया है. शादी के सारे फंक्शन की फोटोज फैन पेज लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. कुछ देर पहले सुरभि चंदना और करण शर्मा की हल्दी की फोटोज और वीडियोज भी सामने आ गई हैं. होने वाले दूल्हे और दुल्हन का हल्दी लुक बहुत कमाल का दिख रहा है. 

सुरभि चंदना और करण शर्मा की हल्दी 

सुरभि और करण के शादी की सारी फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं. कुछ देर पहले ही उनकी हल्दी के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें होने वाले दूल्हा-दुल्हन बहुत खुश दिख रहे हैं. सुरभि खुशी से झूमते हुए करण के साथ जमकर डांस करती दिख रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

डेकोरेश है खास 

सुरभि और करण के साथ-साथ हल्दी में और भी ढेर सारे गेस्ट कमाल के आउटफिट में दिख रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में नजर आ रही डेकोरेशन भी देखने वाली है. फूलों से लेकर मैचिंग टेंट तक, हर एक चीज का खास  ख्याल रखा गया है. सुरभि और करण के साथ-साथ उनके परिवार वाले और दोस्त भी शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

चूड़ा सेरिमनी का वीडियो आया सामने

हल्दी के साथ-साथ सुरभि की चूड़ा सेरेमनी का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वो बहुत खुश दिख रही हैं. रीति रिवाजों के साथ एक्ट्रेस को चूड़ा पहनाया गया है. इस दौरान सभी उन पर फूल डालते दिख रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

सुरभि और करण लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. सालों के रिलेशनशिप के बाद कपल आज शादी के बंधन में बंध जाएगा. 

Read More
{}{}