Rajeev Sen Latest Post: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस और अपनी एक्स बीवी की फाइनेंशियल कंडीशन पर कमेंट करने के बाद राजीव सेन अभी भी शांत नहीं हो रहे हैं. बीते दिनों ही चारू ने राजीव सेन को करारा जवाब देते हुए अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा था. मामला यही शांत हो जाता लेकिन राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर फिर से बहस छेड़ दी है. राजीव ने इशारों-इशारों में फिर से चारू असोपा पर तंज कसने की कोशिश की है लेकिन इस बार दबी जुबान में.
राजीव सेन ने शेयर की पोस्ट
बता दें कि बीती रात ही राजीव सेन को जवाब देते हुए चारू ने कहा, 'कितनी खूबसूरत बातें हैं...मैं जो भी करती हूं इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है.' अब राजीव ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें दो लिफ्ट खुले हुए हैं. लिफ्ट के बाहर एक आदमी है. एक लिफ्ट में आदमी है तो दूसरी ओर एक औरत है. बाहर खड़े इंसान ने उस लिफ्ट में एंट्री ली जिसमें आदमी था. इस वीडियो के ऊपर लिखा है, 'कभी कभी लाइफ में हमें वो चुनना होता है जो सेफ होता है.'
बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं चारू असोपा
चारू असोपा बीते दिनों ही मुंबई से बीकानेर चली गई हैं. चारू अब यही रहने वाली हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह ऑनलाइन कपड़े बेचती नजर आईं. इसके बाद से ये बात आग की तरह फैली कि सुष्मिता सेन की माली हालत अब ठीक नहीं है. चारू ने इस पर भी रिएक्ट किया है और कहा है कि उन्होंने सिर्फ अपना फोकस चेंज करने की कोशिश की है और भी अपनी बेटी के लिए. बता दें कि चारू और राजीव ने 2019 में सात फेरे लिए थे. शादी के पांच साल बाद ही दोनों अलग भी हो गए. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2021 में हुआ था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.