trendingNow12715390
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Charu Asopa के जवाब देते ही 'भीगी बिल्ली' बने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन? कहा- 'कभी-कभी जिंदगी में...'

Rajeev Sen Latest Post About Life Desicions: सुष्मिना सेन के भाई राजीव सेन शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक्स बीवी संग चल रही जुबानी जंग में वह पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे. इसी बीच उनकी नई पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गई है.

राजीव सेन ने अब क्या कर दिया?
राजीव सेन ने अब क्या कर दिया?
Garima Singh|Updated: Apr 13, 2025, 10:06 AM IST
Share

Rajeev Sen Latest Post: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस और अपनी एक्स बीवी की फाइनेंशियल कंडीशन पर कमेंट करने के बाद राजीव सेन अभी भी शांत नहीं हो रहे हैं. बीते दिनों ही चारू ने राजीव सेन को करारा जवाब देते हुए अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा था. मामला यही शांत हो जाता लेकिन राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर फिर से बहस छेड़ दी है. राजीव ने इशारों-इशारों में फिर से चारू असोपा पर तंज कसने की कोशिश की है लेकिन इस बार दबी जुबान में.

राजीव सेन ने शेयर की पोस्ट 
बता दें कि बीती रात ही राजीव सेन को जवाब देते हुए चारू ने कहा, 'कितनी खूबसूरत बातें हैं...मैं जो भी करती हूं इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है.' अब राजीव ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें दो लिफ्ट खुले हुए हैं. लिफ्ट के बाहर एक आदमी है. एक लिफ्ट में आदमी है तो दूसरी ओर एक औरत है. बाहर खड़े इंसान ने उस लिफ्ट में एंट्री ली जिसमें आदमी था. इस वीडियो के ऊपर लिखा है, 'कभी कभी लाइफ में हमें वो चुनना होता है जो सेफ होता है.' 

 

'ड्रामेबाज' कहलाए TV के ये 6 कपल, दुनिया के सामने उड़ाई इज्जत की धज्जियां, पार्टनर के लिए बोला अनाप-शनाप

बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं चारू असोपा  
चारू असोपा बीते दिनों ही मुंबई से बीकानेर चली गई हैं. चारू अब यही रहने वाली हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह ऑनलाइन कपड़े बेचती नजर आईं. इसके बाद से ये बात आग की तरह फैली कि सुष्मिता सेन की माली हालत अब ठीक नहीं है. चारू ने इस पर भी रिएक्ट किया है और कहा है कि उन्होंने सिर्फ अपना फोकस चेंज करने की कोशिश की है और भी अपनी बेटी के लिए. बता दें कि चारू और राजीव ने 2019 में सात फेरे लिए थे. शादी के पांच साल बाद ही दोनों अलग भी हो गए. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2021 में हुआ था.

Read More
{}{}