Rajeen Sen on Charu Asopa Financial Condition: सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर से खबरों में हैं. डाइवोर्स कंट्रोवर्सी के दौरान चारू काफी लाइमलाइट में थीं. वहीं बीते कुछ दिनों से वह अच्छी वजह से नहीं बल्कि अपनी फाइनेंशियल ट्रबल की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बीकानेर में सलवार सूट बेचती दिखी थीं. इसी के साथ उन्होंने दावा किया फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से उन्हें मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट होना पड़ा और यहां पर आकर उन्होंने अपना नया बिजनेस स्टार्ट किया. अब चारू के एक्स हसबैंड और सुष्मिता सेन के भाई ने उनके फाइनेंशियल कंडीशन वाली बात को सिरे से नकार दिया है.
राजीव सेन ने मारा चारू असोपा को ताना
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में चारू असोपा के एक्स हसबैंड राजीव सेन में अपनी बात सामने रखी है. राजीव ने कहा है, 'वो अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ एक क्रूज ट्रिप अफोर्ड कर सकती है जोकि काफी महंगा होता है. और तो और वो सबकी टिकट खुद ही खरीद सकती है तो फिर ये फाइनेंशियल कंडीशन खराब होने की बात कहां से आई?' बता दें इसके अलावा राजीव सेन ने इस बात का खुलासा भी किया है कि चारू असोपा जल्द ही बीकानेर में घर भी लेने वाली हैं.
Khatron Ke Khiladi 15 पर मंडराए खतरे के बादल, इस साल नहीं आएगा सलमान खान का 'बिग बॉस'?
जल्द घर खरीदेंगी चारू?
इंटरव्यू में राजीव सेन ने आगे कहा है, 'वो बीकानेर में जल्द ही घर खरीदने वाली है और शायद ले भी लिया है और इसमें अच्छा खासा पैसा लगता है. यहां तक की लोन के साथ भी घर लेना आसान बात नहीं है. अगर वो क्रूज की ट्रिप कर सकती है और रेगुलर शॉपिंग भी कर रही है जोकि उसके डेली व्लॉग्स में दिख ही जाता है....इससे साफ पता चलता है कि उन्हें पैसों की दिक्कत नहीं है.' बता दें कि चारू और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी. शादी के दो साल बाद दोनों की बेटी हुई. वहीं साल 2023 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.