TMKOC Gurucharan Singh: मशहूर टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह इस साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आए, जब वह लगभग एक महीने के लिए वह लापता हो गए थे. जब वह घर लौटे तो उसने बताया कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे. अब एक्टर को शनिवार, 6 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वह महीनों बाद मुंबई वापस आए हैं. एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान गुरुचरण सिंह काफी खुश दिखे और उन्होंने यह भी खुलासा किया कि क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए उनका भुगतान चुका दिया गया था?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे कैद किया. इस दौरान पैपराजी उनसे कई सारे सवाल भी पूछ रहे थे. इसी दौरान पैप्स ने एक्टर से पूछा क्या उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए उनका भुगतान चुका दिया गया था?
मेकर्स के पेमेंट क्लियर करने को लेकर दिया जवाब
पैपराजी के इस सवाल का जवाब देते हुए गुरुशरण सिंह ने कहा, ''हां जी, उन्होंने सबके ही क्लियर कर दिए ऑलमोस्ट.'' गुरुचरण सिंह के फैन्स को शो में उनका किरदार बहुत पसंद आया और वे यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या वह शो में वापस आएंगे. इस पर गुरुचरण सिंह ने कहा, ''भगवान जाने! रब जाने, मुझे कुछ नहीं पता है. जैसे ही पता चले, मैं आप लोगों को बताऊंगा.''
महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए सलमान खान, बोले- 'कप्तान साहब...'
22 अप्रैल को लापता और 17 मई को वापस लौटे
बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को लापता हुए थे. एक्टर अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली में थे. हालात में तब अप्रत्याशित मोड़ आ गया, जब उन्होंने वापस मुंबई के लिए उड़ान नहीं भरी और न ही घर लौटे. गुरुचरण के पिता हरजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने यह भी कहा कि एक्टर की मानसिक स्थिति स्थिर है. 17 मई को गुरुचरण सिंह घर वापस लौट आए और कहा कि वह आध्यात्मिक सफर के लिए निकल गए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.