TMKOC Dilip Joshi Fees: टीवी का कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों को लंबे समय से एंटरटेन करता आ रहा है. इस शो के लगभग सभी किरदारों को लोगों ने भर-भरकर प्यार दिया. वहीं मेन कैरेक्टर जेठालाल की तो बात ही अलग है. इस किरदार को एक्टर दिलीप जोशी निभाते हैं. इस रोल के दम पर दिलीप जोशी को खूब पॉपुलैरिटी मिली. वहीं बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस रोल को पाने से पहले दिलीप जोशी लगभग डेढ़ साल तक बेरोजगार थे. दिलीप के पास कोई काम नहीं था और फिर एक दिन अचानक जेठालाल वाले ऑफर ने उनकी पूरी जिंदगी ही पलटकर रख दी.
दिलीप जोशी ने बताया स्ट्रेस को दूर करने का बेहतर उपाय
दिलीप जोशी का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह स्ट्रेस के बारे में खुलकर बात करते दिखे. दिलीप ने कहा, 'स्ट्रेस को दूर भगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि जो हो रहा है उसे होने दो जस्ट गो विद द फ्लो.' अमूनन हम इस वजह से स्ट्रेस लेते हैं क्योंकि हम लगातार अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं और जब हमारे प्लान के हिसाब से कुछ नहीं होता है तो हम स्ट्रेस लेते हैं और अपसेट हो जाते हैं. तो जिंदगी को लेकर मेरा मोटो है कि मन का हो तो अच्छा और मन का ना हो तो और भी अच्छा..जोकि मैंने एक इंटरव्यू के दौरान मिस्टर अमिताभ बच्चन से सुना था. ये उनके पिता ने उनसे कहा था. जब जब मैं जिंदगी में परेशान हुआ तो मैंने इस बात को हमेशा याद रखा.
एक एपिसोड के लिए इतनी फीस लेते हैं दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने ये भी बताया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मिलने से पहले उनके पास लगभग डेढ़ साल तक काम नहीं था. दिलीप जोशी ने बताया, 'इस फील्ड में 24-25 साल काम करने के बाद भी मेरे पास काम नहीं था. ये वो समय था जब मुझे काम नहीं मिल रहा था. एकाध ऑफर मिले लेकिन बात नहीं बन पाई. फिर मैंने सोचा कि क्या यार ऐसे समय में भगवान भी क्या परीक्षा ले रहा है. फिर मुझे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का ऑफर मिला. इसके बाद एहसास हुआ कि जब भगवान कुछ प्लान करता है तो सब कुछ बहुत अच्छा होता है.' रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप जोशी अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक एपिसोड के लिए डेढ़ से 2 लाख रुपये बतौर फीस लेते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.