Karan Kundrra Reacts On Engagement Rumours: टीवी इंडस्ट्री का क्यूट कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो के फाइनलिस्ट की लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश का नाम भी शामिल है. कुछ ही देर में इस शो को इसका सेलिब्रिटी मास्टरशेफ मिल जाएगा. लेकिन उससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिससे इस कपल के फैंस का दिल टूट जाएगा. करण कुंद्रा ने वायरल खबरों का सच बता दिया है. करण कुंद्रा ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर फैल रही खबरों पर रिएक्ट किया है.
करण के ट्वीट से फैंस शौक
दरअसल, करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस शौक रह गए. इस ट्वीट में करण कुंद्रा ने लिखा कि 'प्रिय नए जमाने के टैब्लॉयड, मैं इस बात से तंग आ चुका हूं कि आप इस साल या अगले साल मेरी शादी करवा रहे हैं, या किसी रियलिटी शो में मेरी सगाई की घोषणा कर रहे हैं. वो भी केवल इसलिए क्योंकि हम दुबई में हैं.'
Dear new age tabloids I’m sick of you marrying me off this year or next, announcing my engagement on a reality show, just coz we’re in Dubai.. I understand it gives you a lot of numbers and it’s all about that these days apparently but to most of you me or my agent are just a…
Karan Kundrra kkundrra April 11, 2025
करण कुंद्रा ने दी सगाई की शुभकामनाएं
इस ट्वीट में करण कुंद्रा ने आगे लिखा कि 'मैं समझता हूं कि इससे आपको बहुत सारे नंबर मिलते हैं और आजकल सब कुछ नंबर के बारे में ही है, लेकिन आप में से ज्यादातर के लिए मैं या मेरा एजेंट सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. आप फोन करके खुद पुष्टि क्यों नहीं कर लेते?' करण कुंद्रा ने ट्वीट में आगे लिखा कि अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना? मेरी शादी, सगाई, रोका, बच्चा, ब्रेकअप, मिडलाइफ क्राइसिस का मैं खुद अनाउंस करूंगा, प्लीज. आप सभी को हमेशा प्यार और सगाई की शुभकामनाएं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.