trendingNow12308121
Hindi News >>टीवी
Advertisement

एक महीना पहले हो चुका करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का ब्रेकअप! करीबी ने किया खुलासा

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते के खत्म होने की खबरें फिर से आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो इन दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और दोनों इसे छिपाने में लगे हुए हैं. जानिए करीबी सूत्र ने ब्रेकअप की खबर पर आखिर क्या कहा.

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
Shipra Saxena|Updated: Jun 25, 2024, 09:35 PM IST
Share

Karan Tejasswi Breakup: कुछ दिन पहले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के ब्रेकअप की खबरें आईं. लेकिन इन खबरों के चंद घंटे बाद ही इन दोनों ने रोमांटिक फोटोज शेयर कर इन खबरों को झुठला दिया. लेकिन अब फिर से इन दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा है. इस बार इन दोनों के करीबी दोस्त के सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है लेकिन दोनों अब इसे लोगों की नजरों से छिपा रहे हैं.

करीबी सूत्रों का दावा
न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक करण (Karan Kundrra) और तेजस्वी के करीबी सूत्रों ने दावा किया- 'करण और तेजस्वी अब एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट नहीं कर रहे. इन दोनों का ब्रेकअप हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. इन दोनों के ब्रेकअप की असली वजह तो नहीं पता है. बस इतना पता है कि दोनों के बीच छोटी फाइट कुछ वक्त से जरूर हो रही थी.' 

 

'पहले प्यार से बढ़कर कुछ नहीं...', रैपर नैजी ने सना सुल्तान से कह दी दिल की बात

इस वजह से नहीं कर रहे रिवील
एक और सूत्र ने दावा किया 'ये दोनों इस वजह से एक साथ पब्लिक अपीरियंस कर रहे हैं क्योंकि दोनों तीन साल से पॉवर कपल रहे हैं. इन दोनों के फैंस इनकी ब्रेकअप की खबरें बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. वो लोग अपना ब्रेकअप फिलहाल जल्दी रिवील नहीं करेंगे.'

कुछ दिन पहले ब्रेकअप की उड़ी थीं खबरें
दरअसल, कुछ दिन पहले भी दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं. लेकिन इन खबरों के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर दी थीं. जिससे जाहिर तौर पर इन दोनों ने ब्रेकअप की खबरों का खंडन किया और अपने तीन साल के रिलेशनशिप पर फिर से मुहर लगाई. 

'बिग बॉस 15' से शुरू हुई थी लव स्टोरी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लवस्टोरी 'बिग बॉस 15' के घर में शुरू हुई थी. दोनों की जोड़ी शो में लोगों को खूब पसंद आई थी. तेजस्वी ने तो बिग बॉस का सीजन भी जीता था.  शो खत्म होने के बाद भी दोनों लगातार साथ साथ स्पॉट होते रहे. कई बार तो दोनों की शादी की खबरें तक आई थी, जिसे दोनों ने खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं, कपल ने दुबई में एक साथ घर भी खरीदा था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

 

अली गोनी ने खरीदी इतनी महंगी चमचमाती काली कार,  कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई गर्लफ्रेंड जैस्मिन

अपने रिश्ते को लेकर करण कुंद्रा ने 'न्यूज़ 18' के साथ बातचीत में रिएक्ट भी किया था.  उन्होंने कहा था कि वह और तेजस्वी काफी मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं. उन्होंने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है न ही दोनों के ऊपर शादी का कोई दबाव है. करण कुंद्रा ने कहा था, 'मैं पेशे से कलाकार हूं. मुझे परफॉर्म करना होता है. अगर मैं इतना दबाव लूंगा तो काम नहीं कर पाऊंगा. हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं.' 

Read More
{}{}