trendingNow12634608
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'उड़ने की आशा' की गिरी TRP, 'अनुपमा' की बल्ले-बल्ले, देखें टॉप 10 में किसको मिली जगह

TV TRP Report: इन दिनों दर्शकों द्वारा टीवी सीरियल को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीट टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में टॉप 10 सीरियल की रेटिंग बताई गई है. आप भी फटाफट चेक कर लें कि इस लिस्ट में आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है या नहीं.  

television barc trp list
television barc trp list
Kajol Gupta |Updated: Feb 06, 2025, 05:18 PM IST
Share

TV TRP Report: टीवी सीरियल देखने वाले दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है कि उनका पंसदीदा सीरियल किस नंबर पर चल रहा है. हर हफ्ते टीवी सीरियल की टीआरपी की लिस्ट जारी की जाती है. जिसे देखने के बाद पता चलता है कि टीआरपी लिस्ट में कौन सा सीरियल किस नंबर पर चल रहा है. फैंस अपने पसंदीदा शो को टॉप नंबर पर देखना चाहते हैं. आइए जानते है इस हफ्ते कौन सा सीरियल किस नंबर पर चल रहा है.  

'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी 
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर सबका पसंदीदा शो 'अनुपमा' आगे निकल गया है. इस सीरियल को इस हफ्ते 2.4 रेटिंग मिली है. इस रेटिंग से ही पता लगाया जा सकता है कि कैसे रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो 'अनुपमा' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'गुम है किसी के प्यार में' आ गया है. इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसे 2.3 रेटिंग मिली है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

'उड़ने की आशा' को लगा झटका 
वहीं 'उड़ने की आशा' सीरियल को बीते 2 हफ्तों से दर्शकों का प्यार नहीं मिल रहा है. जहां एक वक्त पर ये सीरियल नंबर वन चल रहा था. अब सीरियल टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है. इस हफ्ते 'उड़ने की आशा' शो को 2.3 रेटिंग मिली है. इसी के साथ चौथे नंबर पर लंबे समय से सबका पसंदीदा बने हुआ शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.1 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है और पांचवें नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' 2.1 रेटिंग के साथ टॉप 5 में बना हुआ है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

'मंगल लक्ष्मी' टॉप 10 में शामिल 
बता दें कि इस टीआरपी की लिस्ट में छठे नंबर पर 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' 1.9 रेटिंग के साथ बना हुआ है. सातवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी' ने बाजी मारी है. इस सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में आठवें नंबर पर 'झनक' 1.8 रेटिंग के साथ शामिल है. नौवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. इसे 1.7 रेटिंग मिली है और दसवें नंबर पर 'परिणीति' शो है. इसे 1.6 रेटिंग मिली है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}