trendingNow12472477
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'द कपिल शर्मा' शो एक्टर अतुल परचुरे का निधन, कुछ साल पहले ही हुआ था कैंसर

Atul Parchure Death: टेलीविजन और कई सारी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर अतुल परचुरे की मौत हो गई है. मौत की वजह क्या है वो तो अभी तक सामने नहीं आई है. 

अतुल परचुरे
अतुल परचुरे
Shipra Saxena|Updated: Oct 14, 2024, 08:32 PM IST
Share

Atul Parchure Dies: कपिल शर्मा शो में कई किरदारों में आकर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कराने वाले एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया है. अतुल को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था. अचानक उनकी आई मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया है. इन्होंने ना केवल टेलीविजन बल्कि मराठी, हिंदी बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब काम किया है. इनके जाने के बाद मराठी, टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक में डूब गई है और हर कोई एक्टर को नम आंखों से श्रंद्धाजलि दे रहा है.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी शुरुआत
अतुल परचुरे ने इंडस्ट्री में करीबन 39 साल काम किया. इनका पहली मराठी फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'खिचड़ी' थी. इसके बाद इन्होंने कई शोज और मराठी और हिंदी फिल्मों में अपनी पकड़ बनाते चले गए. 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'क्या दिल ने कहा', 'चोर मचाए शोर', 'गॉड ओनल नोज', 'कलयुग', 'सलाम-ए-इश्क', 'आवारापन' जैसे कई फिल्मों में नजर आए. इनकी आखिरी फिल्म मराठी थी जो साल अलीबाबा आणि 'चाळीशी'तले चोर थी. जो इसी साल मार्च, 2024 में रिलीज हुई थी. 

 

 

फेमस टेलीविजन शोज
मराठी और हिंदी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा अतुल परचुरे ने टेलीविजन शोज में भी अपनी धाक जमाई. 'आर के लक्ष्मण की दुनिया', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'कॉमेडी सर्कस','बड़ी दूर से आए हैं', 'यम है हम', 'जागो मोहन प्यारे' जैसे कई शोज में काम किया. इसके अलावा ये थिएटर आर्टिस्ट भी हैं. इन्होंने मराठी भाषा के कई थिएटर शोज में भी काम किया.

मिला बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड

जी मराठी के 'जागो मोहन प्यारे' सीरियल इनका काफी फेमस हुआ था. जिसके बाद 'भागो मोहन प्यारे' भी आया. इस शो के लिए 'जी मराठी उत्सव नत्यचंद अवॉर्ड 2019' में बेस्ट एक्टर और बेस्ट कॉमेडी कैरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इनके जाने की खबर से फैंस दुखी हैं और सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर एक्टर को नम आंखों से याद कर रहे हैं.

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में

 

 

 

Read More
{}{}